हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में हिन्दू नववर्ष पर बिलासपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी..आज ज्ञानम पैलेस में हुई बैठक में सभी धर्म प्रेमी, मातृशक्ति एवं युवा भारी संख्या में शामिल हुए

- Advertisement -

*आयोजन समिति के द्वारा लगातार 10 वर्षो से हिन्दू नववर्ष मनाता आ रहा है ये 11 वा वर्ष है इसे सभी धर्म प्रेमी मिलकर सफल बनाने का संकल्प लिया गया

*आज हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति बिलासपुर के तत्वाधान में आगामी हिंदू नव वर्ष पर निकलने वाली भव्य एवं दिव्य शोभा यात्रा के संदर्भ में एक बैठक ज्ञानम पैलेस में आहूत की गई थी।

बिलासपुर/स्वराज टुडे :- आज की बैठक में नगर के सभी धर्म प्रेमी मात्र शक्तियों युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित हुए नगर के सभी राजनीतिक दल के साथ समाजिक संगठनो से जुड़े हुए प्रतिनिधिने भी इस शोभायात्रा के संदर्भ में अपने विचार रखें और सभी नववर्ष को भव्य रूप से मानने में अपनी सहमति दी और 30 मार्च को बिलासपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गईं.

IMG 20250309 WA0205

IMG 20250309 WA0203

इस वर्ष आयोजन समिति का यह 11 वर्ष होगा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शोभा यात्रा का स्वरूप भव्य एवं दिव्य रहेगा आने वाले दिनों में नगर के हर मोहल्ले एवं वार्डों में छोटी-छोटी बैठक के रख के शोभा यात्रा के संदर्भ में प्रचार प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया। मंदिर देवालय में भी पोस्टर और बैनर के माध्यम से शोभा यात्रा कर प्रचार प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया।

IMG 20250309 WA0204

सभी धर्म प्रेमियों के बीच एक असीम उत्साह का वातावरण निर्मित हो चुका है बिलासपुर धरा की पहचान बन चुकी नव वर्ष की शोभायात्रा को अद्भुत आध्यात्मिक और अलौकिक बनाने के लिए सभी धर्म प्रेमी आने वाले दिनों में बढ चढ़कर प्रयास करेंगे ऐसा सर्व समिति से निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  बालको के ग्रीष्मकालीन शिविर ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को दिया बढ़ावा

IMG 20250309 WA0202

जैसा कि पूर्व से ज्ञात है है कि इस आयोजन समिति का कोई अध्यक्ष एवं सचिव नहीं है हर धर्म प्रेमी कार्यकर्ता अपना इसे घर का आयोजन समझकर करता है और इस वर्ष भी नववर्ष में निकलने वाली शोभा यात्रा बिलासपुर में एक अच्छा धार्मिक वातावरण का निर्माण करेगी

*गोविन्द शर्मा भारत की रिपोर्ट:*

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -