उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: गोसाईगंज कस्बा चौराहे पर पुलिस चौकी के पास वैगनआर कार सवार ने ट्रैफिक सिपाही योगेश को कुचलने का प्रयास किया। सिपाही बचाव में उछला तो वह कार की बोनट पर आ गया। कार सवार ने उसे बोनट पर टांग कर करीब एक किमी तक घुमाता रहा।
रेलवे फाटक बंद होने से बच गयी सिपाही की जान
सिपाही की चीख पुकार सुनकर अन्य पुलिसकर्मी और क्षेत्रीय लोगों ने कार का पीछा किया। रेलवे फाटक का गेट बंद होने पर कार रुकी तो सिपाही ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि रेलवे का फाटक बंद था, नहीं तो कार सवार सिपाही योगेश को कुचल देता।
रुकने का इशारा किया तो बढ़ा दी रफ्तार
इंस्पेक्टर गोसाईगंज महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित कार सवार के खिलाफ सिपाही योगेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया लिया गया है। आरोपी कार सवार वृंदावन कालोनी का रहने वाला अनिल सिंह है।
स्कूली बच्चों को देखकर भी कार सवार ने नहीं रोकी कार
सिपाही योगेश के मुताबिक, वह चौराहे पर ट्रैफिक संचालन कर रहे थे। इस बीच कुछ स्कूली बच्चे निकल रहे थे। इसलिए यातायात रोकने का इशारा किया। बच्चों के सड़क से गुजरने के पहले ही अनिल सिंह ने कार की रफ्तार बढ़ा दी।
आरोपी कार चालक को लोगों ने ऐसे पकड़ा
जब सिपाही ने बोनट पर हाथ मारकर रोकने का प्रयास किया। यह देख कार चालक ने रफ्तार बढ़ाई और कुचलने की कोशिश की। बचाव में उछला तो कार के बोनट पर आ गया। अनिल ने फिर भी कार नहीं रोकी और गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। अनिल कार भगाते हुए करीब एक किमी तक चला गया। इस बीच चीख पुकार सुनकर दौड़े लोगों ने क्रासिंग के पास उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: IRCTC के भारत गौरव ट्रेन से करें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या समेत 3 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, जल्दी करें बुक
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों की परिणति, बेरहम माँ ने नवजात को जंगल में फेंका
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए आईपीएस अफसर, बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को भी मिला छत्तीसगढ़ केडर
Editor in Chief