हाथियों ने ग्राम हरमोर व लमना में मचाया जमकर उत्पात, धान व मक्का की फसल को रौंदा

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा व कोरबा वन मंडल में मौजूद हाथियों ने अब उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। 20 हाथियों के दल ने कटघोरा के केंदई रेंज अंतर्गत कापा नवापारा बीट में स्थित ग्राम हरमोर व लमना में जमकर उत्पात मचाया और किसानों की खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान व मक्का की फसल को पूरी तरह रौंद दिया।
जबकि कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में मौजूद आठ हाथियों ने कुदमुरा गांव में ही तीन किसानों की धान की फसल को रौंदने के बाद धरमजयंगढ़ का रूख कर लिया वहीं तीन हाथी रेंज के गीतकुंवारी जंगल में अभी भी मौजूद है। यहां मौजूद हाथियों की निगरानी वन अमला द्वारा लगातार की जा रही है।

वहीं हाथियों द्वारा उत्पात मचाने तथा फसल नुकसान किए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि कटघोरा वन मंडल में 48 की संख्या में हाथी एतमानगर, केंदई व जटगा रेंज में घूम रहे है। हाथियों का दल अब तक शांत था। अब जंगल में ही चारा चरकर व पानी पी कर डेरा जमाए हुए थे। लेकिन अब खेतो में फसल लगने के बाद वहां पहुंच जा रहे हैं और फसल को मटियामेट कर दे रहे हैं, जिससे किसानों में आक्रोश के साथ भय व्याप्त है।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
975SubscribersSubscribe

चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण करवाने का आरोप, हिंदू संगठनों...

छत्तीसगढ़ अंबिकापुर/स्वराज टुडे: विभिन्न शहरों में मसीही समाज द्वारा समय समय पर चंगाई सभा का आयोजन किया जाता है , जिसमें बड़ी संख्या में मसीह...

Related News

- Advertisement -