छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे : पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से हसदेव मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है । इसके चलते बांध के 5 गेट खोले दिए गए हैं। इससे पहले कल रात 9 बजे 3 गेट खोले गए थे। रात में जल भराव बढ़ने पर 2 और गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है।
बता दें कि तीन साल बाद मिनीमाता बांगों बांध के 5 गेट खोलने की नौबत आई है। कोरिया, चिरमिरी व कोरबा में लगातार बारिश से बांगो बांध 98 प्रतिशत से अधिक भर चुका है जिसके कारण 5 गेट से 50 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डुबान क्षेत्र में प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है।अब हसदेव बैराज के गेट को खोलने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मां-बाप के घर से महिला नहीं लाई पैसे, ससुरालवालों ने छठी मंजिल से फेंका
यह भी पढ़ें: पिछले 5 सालों में 8 लाख भारतीयों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, जानिए क्यों बढ़ रहा है विदेश में बसने का चलन
Editor in Chief