छत्तीसगढ़
खरसिया/स्वराज टुडे: आज रविवार संध्या बेला में बरगढ़ सर्किल के पदाधिकारियों का निर्वाचन हेतु ग्राम-परसकोल के पूर्व ग्राम अध्यक्ष-श्री नीरा लाल पटेल के घर पर बैठक आयोजित किया गया था । बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित प्दाधिकारियों द्वारा मां शाकंभरी देवी की पूजा-अर्चना किया गया, तत्पश्चात निर्वाचन का प्रक्रिया आरंभ किया गया।
जिसमें बरगढ़ सर्किल अध्यक्ष-श्री नीरा लाल पटेल (परसकोल), उपाध्यक्ष-श्री हीरा लाल पटेल (उल्दा), सचिव-श्री मनोहर पटेल (बरगढ़), कोषाध्यक्ष-श्री राकेश पटेल ( ढीमानी), परसकोल ग्राम अध्यक्ष-श्री ताराचंद पटेल, उल्दा ग्राम अध्यक्ष-श्री मोहन पटेल, सरवानी ग्राम अध्यक्ष-श्री दामोदर पटेल निर्वाचित हुए । कार्यक्रम में मरार पटेल महासंघ, जिला-रायगढ़ के जिलाध्यक्ष-श्री भूपेन्द्र पटेल, सचिव-आनंदराम पटेल, राजनीतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष-नारायण पटेल, हरदिहा पटेल विकास समिति, जिला-रायगढ़ के जिलाध्यक्ष -श्री कृपासिंधु पटेल, उपाध्यक्ष-श्री नूतन पटेल, महासचिव-श्री जितेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष-श्री मुकेश पटेल, पूर्व बारगढ़ सर्किल उपाध्यक्ष-श्री संजय पटेल, सचिव-श्री दुर्गा पटेल, बड़े देवगांव पूर्व ग्राम अध्यक्ष-श्री गिरीश पटेल, लव पटेल, गजेंद्र पटेल, पवन पटेल एवं सैकड़ों स्वजातीय बंधु शामिल हुए।
Editor in Chief