उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: देशभर से अचानक हो रही मौतों के कई वीडियो सामने चुके हैं। अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स जैसे ही स्विमिंग पूल से नहाकर निकला, कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई।यह पूरी घटना पूल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है।
स्विमिंग पूल से निकला, आ गया अटैक
घटना 21 जून की बताई जा रही है। मामला कस्बा सिवाल खास का है, जहां 17 साल का एक लड़का स्विमिंग पूल में नहा कर निकला, इसके बाद उसकी मौत हो गई। युवक का नाम समीर बताया गया जो क्रिकेट खेलने के बाद स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि नहाते-नहाते वह अचानक पूल से बाहर आ गया और इसके कुछ ही देर बाद वह जमीन पर गिर पड़ा।
समीर को नीचे गिरा देखकर मौके पर मौजूद अन्य युवक उसके पास पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वो बेसुध पड़ा रहा। फिर एक शख्स उसे खींचकर छांव में लेकर आया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। समीर की मौत की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जो अब वायरल हो रही है।
देखें वीडियो:
मेरठ : स्विमिंग पूल से नहाकर निकलते हीं युवक की हुई मौत, घटना CCTV में कैद#meerut | #SwimmingPool | #Swimming | #UttarPradesh pic.twitter.com/Fl8nfidRo6
— Anurag Verma ( PATEL ) (@AnuragVerma_SP) June 22, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर का कहना है कि समीर की मौत हार्ट अटैक की वजह से ही हुई है। वहीं जब समीर के परिजनों को जानकारी मिली कि समीर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई है तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन समीर की मौत से हैरान हैं क्योंकि वह पूरी तरह स्वस्थ था । उसे स्वास्थ्यगत कोई समस्या नहीं थी ।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा नहीं बदलेंगी अपना धर्म, ससुर इकबाल रतनसी ने मीडिया के समक्ष जारी किया बयान
यह भी पढ़ें: जोधपुर में भड़क उठी हिंसा की आग, कई वाहन और दुकानें जलकर खाक, पुलिस ने 15 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
Editor in Chief