स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई कर रही थी युवती, एक शख़्स ने दिखाई ऐसी दरियादिली कि हर तरफ हो रही प्रशंसा

- Advertisement -

ज्ञान ऐसी चीज है जो अमीर-गरीब नहीं देखती. आगे बढ़ने का जुनून हो तो गरीब व्यक्ति भी अभाव में शिक्षा हासिल कर सकता है. हां, ये जरूरी है कि संपन्न लोग उनकी थोड़ी सी मदद कर के उन्हें ज्ञान पाने में मदद कर दें. पर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.

सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो अपलोड होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो जाता है कि ज़िसे दिखते ही दिल को छू जाता है. एक लड़के ने ऐसा कुछ किया जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उसे एक युवती सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर पढ़ती नजर आई. ये देखकर उसे दया आ गई और उसने तय किया कि वो आर्थिक तौर पर उसकी मदद करेगा. उसने लड़की को एक कॉपी भेंट की जिसके अंदर उसने रुपये रख दिए. जब लड़की ने उस कॉपी को खोला, तो उसके होश उड़ गए और वो मन ही मन उस लड़के को धन्यवाद देने लगी.

इंस्टाग्राम अकाउंट @street__helper पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़का गरीब लड़की की मदद करता नजर आ रहा है. उसने जितनी दरियादिली दिखाई है, अगर आज के समय में हर संपन्न व्यक्ति ऐसी दरियादिली दिखाने लगे, तो इस देश में कोई भी रात को भूखा नहीं सोएगा. शख्स ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. ये एक वायरल वीडियो है, मुमकिन है कि ये सिर्फ मनोरंजन के लिए नजरिए से बनाया गया हो, पर उसके बावजूद ये बहुत अच्छा संदेश दे रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DAVf9zOP8a9/?igsh=cTgydHVvcWxkdmZl

शख्स ने की लड़की की मदद

वीडियो में आप देख सकते है कि एक लड़की फुटपाथ पर स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर पढ़ रही है. उसने प्लास्टिक के बोरे को बिछाया है और उसी के ऊपर अपनी कॉपी-किताब रखकर बैठी है. दूर से एक लड़का उसे देखता है और उसकी इस लगन से बहुत खुश हो जाता है. उसे लड़की को देखकर दया आ जाती है. जिसके बाद वो आर्थिक रूप से उसकी मदद करने का मन बनाता है. वो एक लिफाफे में रुपये डालता है, उसके ऊपर लिखता है- ये तुम्हारे लिए है बहन, और फिर उसे कॉपी के अंदर रखकर उस लड़की को दे देता है. लड़की हंसते हुए कॉपी को ले लेती है. कुछ देर बाद जब वो उस कॉपी को खोलती है, तो उसके अंदर उसे वो पैकेट दिखता है. पैकेट खोलकर जब वो पैसे देखती है तो हैरान हो जाती है और तुरंत उस लड़के को खोजने लगती है जो वहां से जा चुका होता है. उसके बाद लड़की अपनी जगह पर बैठ जाती है और मन ही मन उस लड़को को धन्यवाद करने लगती है.
वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 11 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि बच्ची को कहीं सेफ जगह पहुंचाओ, ऐसे रोड पर मत पढ़ने दो. वहीं एक ने कहा कि इस आदमी को धन्यवाद, क्योंकि आजकल ऐसे भी लोग हैं जो बच्चियों के लिए दरिंदे बने हुए हैं. एक ने कहा कि ये आदमी बच्चियों के लिए भगवान से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस, थूक लगाकर रोटी सेंकने वाला शहजाद हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: इजरायल ऐसे ही नहीं कहलाता महाबली… इन 12 ‘महाअस्त्रों’ की नहीं है लेबनान-ईरान के पास काट

यह भी पढ़ें: देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने होटलों में मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कुल 9 जोड़े

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
996SubscribersSubscribe

सरकण्डा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार,...

छत्तीसगढ़ बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों...

Related News

- Advertisement -