स्टेज पर दुल्हन के सामने ही दूल्हे की जमकर पिटाई, यूजर्स बोले ‘लड़की की गलती है’

- Advertisement -

दूल्हा बनने का सपना हर युवक देखता है.शादी के दिन दूल्हे का रुतबा राजसी पोशाक पहने किसी राजा से कम नहीं होता.लेकिन क्या कभी आपने दूल्हे को उसी की शादी में पिटते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो इस Bride Groom Viral Video में देख लीजिए. दरअसल, एक लड़के का शुभ विवाह उस वक्त खराब हो गया, जब स्टेज पर उसकी एक लड़के ने बुरी तरह से पिटाई कर दी.

इस दौरान दुल्हन उसे बचाने की तमाम कोशिश करती रही, लेकिन बचा नहीं सकी. इस घटना को देख एक यूजर्स दूल्हन का फॉल्ट बता रहा है.ये घटना कब और कहां की है इसकी पुष्टी हम नहीं करते हैं और ना ही इस मारपीट का कोई कारण उपलब्ध है.

शादी में दूल्हे की जमकर हुई पिटाई

इस Bride Groom Viral Video को Arhant Shelby नाम के एक्स अकाउंट पर 19 मई 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो है तो पुराना लेकिन महीनों बाद भी वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए है तभी वहां पर काफी देर से साइड में खड़ा लड़का पहुंचता है और दूल्हे पर दे दनादन करके थप्पड़ों की बारिश करने लग जाता है. ये देख दूल्हन खड़ी हो जाती है और बचाने की कोशिश भी करती है. वहां पर मौजूद कुछ मेहमान भी आ जाते हैं. दूल्हे को ये सभी लोग बचाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान कोई वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है और ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे वीडियो देखकर कयास लगाया जा सकता है कि लड़के की या तो दूल्हे से कोई दुश्मनी रही होगी या फिर वो दुल्हन का बॉयफ्रेंड होगा जो इस शादी से कतई खुश नहीं होगा. इस घटना के बाद वर पक्ष के लोग उस लड़के की धुनाई भी जरूर किये होंगे.

https://x.com/Arhantt_pvt/status/1792123864434332118?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1792123864434332118%7Ctwgr%5E11bbd11eec1e41d199ec971ef147aa910fcfafb1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Arhant Shelby एक्स अकाउंट पर ये वीडियो कई महीनों पहले अपलोड किया गया था. इस Bride Groom Viral Video पर 6 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसे देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘लड़की का फॉल्ट है एक्स ब्यॉयफ्रेंड को आना ही नहीं चाहिए था शादी पर’. वहीं, दूसरा यूजर पूछता है कि, ‘आगे क्या हुआ?’

यह भी पढ़ें:आरोपी को यूपी से पकड़कर कोरबा ला रही थी पुलिस, बीच रास्ते हो गया बड़ा सड़क हादसा, एक SI की मौत, चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: वामदेव पर्वत पर बनी मजार और मस्जिद पर गहराया विवाद, VHP ने ध्वस्त कराए जाने की मांग की

यह भी पढ़ें:हेल्थ टिप्स: ये बीज है ‘स्पर्म’ बनाने की मशीन, पुरुष रोजाना खाएं

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
512FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

प्रिंसिपल को गोली मारने वाला आरोपी छात्र गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी...

मध्यप्रदेश छतरपुर/स्वराज टुडे: प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से सुधरने की...

Related News

- Advertisement -