Featuredफ़िल्मी

सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ 28 फरवरी को होगी रिलीज

Spread the love

मुंबई/स्वराज टुडे: सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘क्रेजी’ में सोहम शाह ने एक बेहद क्रिएटिव और मस्ती से भरे अंदाज में फिल्म ‘तुम्बाड’ के आइकॉनिक किरदार—हस्तर, दादी और विनायक—को अपनी स्पेस में लाकर ‘क्रेजी’ की रिलीज़ डेट का खुलासा किया है। सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ 28 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें सोहम शाह लीड रोल में नजर आएंगे। सोहम शाह के पास आने वाले समय में कुछ बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें ‘तुम्बाड 2’ भी शामिल है, जो पसंदीदा सागा को और आगे बढ़ाने का वादा करती है।

‘क्रेजी’ एक दमदार, अतरंगी थ्रिलर है, जो सिनेदर्शकों को पूरी तरह से थ्रिलर युक्त टेढ़ी-मेढ़ी सवारी पर ले जाएगी। ‘क्रेजी’ के बैकग्राउंड सीन्स में सोहम शाह का नया लुक सामने आया है, जो लोगों की उम्मीदों को और बढ़ा रहा है। इसके साथ ही ‘क्रेजी’ के मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया है और अब फिल्म के बारे में हर जगह चर्चा हो रही है। इस फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है। जिसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है और अंकित जैन फिल्म्स ने को-प्रोड्यूस किया है।

https://www.instagram.com/reel/DFfUjuvs6pk/?igsh=M3J2ZHhzZ2xsZTU=

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button