Featuredकोरबा

सैलानियों के मन मोह लेता है पर्यटन स्थल बुका, इस मौसम में यहाँ का दृश्य करता है रोमांचित

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बाँगो डुबान का क्षेत्र बुका हर मौसम में सैलानियों के मन मोह लेता है। डुबान का यह क्षेत्र एक तरफ पानी से लबालब नजर आता है तो दूसरी ओर चारों तरफ हरियाली का वातावरण भी पर्यटकों को रोमांचित करने के साथ उनमें प्यार का भाव जगाता है। यहाँ आने वाले पर्यटक यहाँ के नैसर्गिक सुरम्य दृश्य को निहारने के साथ ही खुशी प्रकट कर यहाँ से लौटते समय सुनहरी यादों को जेहन में समेटकर ले जाते हैं।

IMG 20250105 WA0010

कटघोरा वन मंडल अंतर्गत बुका पर्यटन स्थल अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। यहाँ चारों तरफ से पानी का विहंगम दृश्य है और प्राकृतिक सुंदरता देखने वालों का दिल जीत लेता है। मौसम चाहे कोई भी हो यहाँ पानी हर मौसम में लबालब होता है। कोरबा शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर बुका तक पहुचने के लिए पक्की सड़क है।

IMG 20250105 WA0009

यहाँ वन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान रखकर अनेक व्यवस्थाएं भी की गई है। बुका में बाहर से आने वाले पर्यटक स्टीमर से पानी के विहंगम दृश्य को और भी करीब से देख सकते हैं। यहाँ कोरबा शहर से ही नहीं अपितु बिलासपुर, अम्बिकापुर, जांजगीर-चाम्पा जिले सहित आसपास के अन्य जिलों से भी पर्यटक पहुँचते हैं। यहाँ बिलासपुर से आये रोशन कुमार ने बताया कि ठंडी के बीच हल्की धूप में आसपास पानी और हरियाली देख का मन प्रफुल्लित हो गया। वास्तव में ऐसे एकांत जगह पर आना शांति और सुकून का अहसास कराता है। मन को शांति मिलती है।

IMG 20250105 WA0011

दीपका क्षेत्र से सपरिवार आये बृजमोहन सिंह और दिनेश कुमार का कहना है कि बुका के बारे में बहुत सुना था आज इसे करीब से देखने आए हैं। सचमुच बहुत खूबसूरत नजारा है। दिनेश कुमार ने बताया कि एक बार वह बारिश के मौसम में यहाँ आया था। यहाँ का वातावरण को देख कर अपने दोस्त के साथ आज परिवार सहित आया है। बहुत ही सुंदर दृश्य है और कुछ घण्टे बैठकर यहाँ के मनभावन दृश्य को देखने में आनन्द की अनुभूति होती है।

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: अगर डार्क सर्कल्स से पाना है छुटकारा तो शहद में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, एक हफ्ते में निखर जायेगा चेहरा

यह भी पढ़ें: पतंजलि, अमूल और पारस जैसे 18 बड़े ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा था नकली घी, कई राज्यों में सप्लाई, 3 फैक्ट्री सील

यह भी पढ़ें: शिकायत दर्ज कराने आयी थी महिला, DSP बाथरूम में ले जाकर करने लगा गंदी हरकत, देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें: अंबेडकर अस्पताल के वार्ड से बच्चा किया चोरी, ट्रेन से भागने समय चढ़ गई पुलिस के हत्थे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button