सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। सीबीएसई दिल्ली के द्वारा आज दिनांक 22/07/2022 को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । विद्यालय के 12 बच्चों ने 90 से 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, जिसमें कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के अनिकेत सिंह  ने 96.6  प्रतिशत अंक प्राप्त कर सबसे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया, साथ ही वाणिज्य संकाय के आस्था गिडवानी ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया , अरुणिमा कुमार ने 94.2 अंक प्राप्त किया, गरिमा शुक्ला ने  93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, मुस्कान सुनालिया ने 92.8 ने प्रतिशत अंक प्राप्त किया, नम्रता पैकरा ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, सोनिया पाटले ने  92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, सृजना लकरा ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, शिवानी बंजारे ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, रिया सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, खुशी खांडेकर 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, श्रद्धा अग्रवाल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया । विद्यालय के अनिकेत सिंह ने गणित विषय में 100 अंक एवं रसायन विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किए, एवं निशांत पटेल ने बिज़नेस स्टडीज में 100 अंक प्राप्त किये, साथ ही विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के कई छात्र छात्राओं ने 99 अंक प्राप्त किया।

विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 बच्चे, 80 से 90 प्रतिशत अंक वाले 23 बच्चे, 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राएं, 60 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 36 बच्चे तथा अन्य सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रौशन किया। साथ ही साथ अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग से एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा का नाम पूरे शहर में रौशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।

छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रमोद झा, प्राचार्या श्रीमती लता एन पाटिल, मैनेजर डॉ डी.के. आनंद एवं उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय बच्चों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन,  अभिभावकों के योगदान तथा विद्यालय के दृढ अनुशासन एवं सुनियोजित शिक्षा प्रणाली को देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

विद्यालय परिवार बच्चों में विषय ज्ञान के अतिरिक्त व्यव्हार में नैतिक मूल्यों का समावेष करने के लिए कृतसंकल्पित है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता रहा है। प्राचार्या श्रीमती लता एन पाटिल ने भविष्य में और अच्छे परीक्षा परिणाम की प्रतिबद्धता दोहराते हुए छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का वचन दिया।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
873SubscribersSubscribe

राशिफल 27 जुलाई 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: शनिवार 27 जुलाई का दिन कुंभ सहित मिथुन और तुला राशि के लिए लाभकारी और सुखद रहेगा। दरअसल आज चंद्रमा मीन...

Related News

- Advertisement -