जशपुर/स्वराज टुडे: जिले के कुनकुरी विधानसभा के लोगो से भेंट मुलाकात करने आये मूख्यमंत्री भुपेश बघेल ने हाथी से जनमानस को बचने के सटीक उपाय बताये ।
कुनकुरी के सलीहाटोली में सीएम ने लगाई थी जन चौपाल
दरअसल मूख्यमंत्री भुपेश बघेल जब कुनकुरी के सालिहाटोली में जनचौपाल में ग्रामीणों से उनकी समस्या और सरकारी योज5नाओ के बारे में पूछ रहे थे उस वक़्त कुनकुरी कंडोरा के रहने वाले युवक विनोद यादव ने मूख्यमंत्री से जंगली हाथियों के लिए विशेष योजना चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि जंगली हाथी जिले के जनमानस के लिए खतरा बने हुए है ।
हाथी जंगल से बस्तियों में आकर जन धन को भारी नूकसान पहुँचा रहे है क्योंकि जंगलों में हाथियों के लिए न तो पानी की व्यस्था है न ही उनके भोजन की, ऐसे में जरूरी है कि जंगलों में हाथियों के लिए भोजन और पानी का पुख्ता प्रबंध किया जाय इससे जंगलों का विस्तार भी हो जाएगा और हाथी जंगलों से बस्तियों की ओर नहीं आएंगे।इसके लिए बेहतर होगा जंगलों में जलाशय और हाथियों के रुचि वाले पेंड लगाए जाएं।
युवक के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाई मुहर
युवक विनोद यादव के इस प्रस्ताव पर मूख्यमंत्री ने तत्काल अपनी स्वीकृति दी और वहाँ बैठे फारेस्ट विभाग के सीसीएफ को जंगलों में फलदार वृक्ष लगाने को कहा ।मूख्यमंत्री ने जनचौपाल में उपस्थित जनसमुदाय से पूछा कि हाथी क्या खाना पसंद करते है ?ग्रामीणों से जवाब मिलने के बाद उन्होंने जँगलो में तालाब और तालाब के किनारे हाथियों के पसन्द वाले फलदार पेंड लगाने को कहा ।
मूख्यमंत्री ने युवक के इस सलाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि विनोद यादव ने हाथियों की समस्या भी बताया और हाथियों से बचने का समाधान भी ।
Editor in Chief