Featuredकोरबा

सीआईएसएफ ने मिलेट्स उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु मिलेट्स मेले का आयोजन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 04.12.30 को सीआईएसएफ यूनिट, केएसटीपीपी कोरबा द्वारा मिलेट्स मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीआईएसएफ यूनिट, केएसटीपीपी कोरबा के प्रभारी कमाण्डेंट श्री राजीव कुल्हरी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर एवं उच्च मुख्यालय के आदेषानुसार केऔसुब कोरबा को मिलेट्स मेले में अपनी भागीदारी की घोषणा करते हुए अपनी इकाई के कर्मियों और आस-पास के क्षेत्र व प्रबंधन अधिकारियों के बीच मिलेट्स की खपत को बढ़ावा देने एवं भोजन में 30-35% मिलेट्स शामिल करने की गृह मंत्रालय की पहल के हिस्से के रूप में पौष्टिक और ऊर्जा से भरपूर खाद्य विकल्प के रूप में मिलेट्स के लाभों को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ किया गया।

IMG 20241205 WA0028 IMG 20241205 WA0027

इस दौरान उप कमाण्डेंट श्री कुमार पुरुषोत्तम, सहायक कमाण्डेंट/अग्नि श्री अशोक प्रसाद उपस्थित रहे। मेले के दौरान मिलेट्स के लगभग 10 से अधिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। Millets Dosa, Pakkoda, Ragi sangati with panner, Appe, lauki ki keer, बाजरे के आटे का ढोकला, जवार के आटे की पूरी, लिटी चोखा, पकौड़ी, हल्वा आदि। इकाई की महिला संरक्षिका सदस्यों द्वारा मिलेट्स मेले में विभिन्न प्रकार के मिलेट्स आधारित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कच्चे मिलेट्स अनाज, रेडी-टू-कुक (आरटीसी) आइटम और रेडी-टू-ईट (आरटीई) उत्पाद शामिल हैं।

IMG 20241205 WA0025 IMG 20241205 WA0023

विभिन्न व्यंजनों में मिलेट्स की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए लाइव कुकिंग काउंटर भी लगाये गए । मेले में केएसटीपीपी कोरबा के अधिकारीगण, बल सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगो ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा व्यंजनों की जमकर तारीफ की।

IMG 20241205 WA0021

मेले के दौरान पतंजलि मिलेटस के तत्काल उत्पाद व अन्य मिलेट्स के उत्पादों के आउटलेट्स का प्रदर्शन किया गया व उक्त के संबंध मे पतंजलि विशेषज्ञ श्री नरेश अग्रवाल ने एक छोटा सत्र आयोजित किया और दैनिक जीवन में मिलेट्स के लाभों पर प्रकाश डाला।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button