सावधान: मोबाइल की नीली रोशनी समय से पहले बना रही बूढ़ा, बचने के ये हैं उपाय

- Advertisement -

आज के समय में मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हमारे जीवन का हिस्‍सा बन गए हैं. यह बिल्कुल सच है कि इन गैजेट्स की मदद से ज़िंदगी आसान हुई है, लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं.
गैजेट से आसान हुई ज़िंदगी का दूसरा पहलू सेहत पर इसका नुकसान है. गैजेट से निकलने वाली नीली रोशनी हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा रही है. जी हां, शोधों में पाया गया है कि कि मोबाइल से निकलने वाली नीली रोशनी (रेडिएशन) हमारी स्किन को कई तरह से नुकसान पहुंचा रही है.

द हेल्‍थ साइट में छपी एक खबर के मुताबिक, मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के स्‍क्रीन से निकलने वाले ब्‍लू लाइट्स हमारी स्किन की कई समस्‍याओं का कारण हो सकती हैं. ये रोशनी उम्र से पहले बुढ़ापा, घर में रहते हुए भी टैनिंग, डार्क स्‍पॉट, पिगमेंटेशन जैसी समस्‍याएं पैदा करती हैं.

ब्लू लाइट रेडिएशन से त्वचा को हो सकते हैं ये नुकसान

स्किन टोन पर असर

मोबाइल की नीली रोशनी की किरणें हमारी स्किन टोन को काफी प्रभावित करती हैं. ये स्किन पोर्स के ज़रिए गहराई तक जाती है, जिसकी वजह से त्वचा पर खुजली, ड्राइनेस और टैनिंग की प्रॉब्लम शुरू होती है. ज्यादा फोन के इस्तेमाल से स्किन को डल और डार्क भी हो सकती है.

एजिंग बढाए

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणें उसी तरह स्किन को डैमेज करती हैं जिस तरह सूरज से निकलने वालेरेडिएशन. मोबाइल की लाइट के साथ निकलने वाले रेडिएशन की वजह से स्किन टैनिंग और टिश्यू डैमेज की प्रॉब्लम हो सकती है. जो समय से पहले बढ़ी उम्र के लक्षण दिखाती है.

पिम्पल्स ब्रेकआउट

हमारी त्वचा हमारे आस-पास के वातावरण से काफी जल्‍दी प्रभावित होती हैं. मोबाइल रेडिएशन की वजह से चेहरे पर पिंपल्‍स ब्रेकआउट की समस्या भी देखने को मिल सकती है.

पिग्मेंटेशन की समस्‍या

नीली रोशनी के कारण चेहरे पर पिग्‍मेंटेशन की समस्‍या भी शुरू हो जाती है जिसे आसानी से ठीक कर पाना मुश्किल होता है. पिग्‍मेंटेशन के कारण चेहरे पर काले और भूरे धब्‍बे नज़र आने लगते हैं.

सेंसेटिव होती है स्किन

बहुत ज़्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करने से स्किन पर सेंसिटिविटी की प्रॉब्लम भी शुरू हो सकती है. आदतों में सुधार नहीं लाया गया, तो स्किन से जुड़ी ये समस्याएं हमेशा के लिए ज़िंदगी का हिस्सा बन सकती है.

मोबाइल फोन की नीली रोशनी के नुकसान से बचने के लिए करें ये काम

-अधिक पानी का सेवन करें.

चेहरे की साफ-सफाई का ध्यान रखें.

कुछ कुछ देर में चेहरे पर पानी की छींटे मारें.

-एसपीएफ वाले मॉइस्चराइजर का घर पर भी इस्‍तेमाल करें.

-सोते समय मोबाइल दूर रखें.

-नाइट मोड का इस्‍तेमाल करें.

-ब्राइटनेस कम ही रखें.

-नेचुरल लाइट में मोबाइल देखें.

-अंधेरे में मोबाइल का इस्‍तेमाल अधिक देर तक ना करें.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
873SubscribersSubscribe

राशिफल 27 जुलाई 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: शनिवार 27 जुलाई का दिन कुंभ सहित मिथुन और तुला राशि के लिए लाभकारी और सुखद रहेगा। दरअसल आज चंद्रमा मीन...

Related News

- Advertisement -