छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा संसदीय क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। वे गांव-गांव में लोगों के बीच पहुंचकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने व पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकसभा से कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील कर रही हैं। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता सांसद से बड़ी आत्मीयता से मिल रहे हैं और उनके प्रति अपना विश्वास भी जता रहे हैं। लोगों के द्वारा सांसद को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया जा रहा है।
सघन जनसंपर्क की कड़ी में ज्योत्सना महंत 30 मार्च, शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर सुबह 11 बजे से रहेंगी। उनके द्वारा ग्राम चुईया में सुबह 11 बजे, भटगांव 12 बजे, सरईपाली दोपहर1 बजे, परसाखोला दोपहर 2 बजे, मुड़धोआ 3 बजे, ग्राम रुकबहरी शाम 4 बजे, बेलाकछार शाम 5 बजे, ग्राम बेला में शाम 6 बजे, ग्राम दोंदरो में शाम 7 बजे जनसंपर्क किया जाएगा।
Editor in Chief