Featuredकोरबा

सर्पदंश से दो लोगों की मौत के मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों दो घर के सदस्य सर्पदंश का शिकार हो गए थे। इनमें पति-पत्नी में से पति की मृत्यु हो गई है, जबकि पड़ोसी घर में घुसे सर्प ने एक युवक को डंस लिया। परिवार वालों ने आनन-फानन में कटघोरा के स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

इसके बाद आक्रोशित मृतक के परिवारजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा समय पर इलाज नहीं किया गया। उन्होंने कटघोरा अस्पताल के सामने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीएमओ की लापरवाही के कारण दोनों की मृत्यु हुई हैं। परिजन बीएमओ को तत्काल कार्यवाही कर हटाए जाने की मांग को लेकर अड़े रहे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच एवं कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया ।

यह भी पढ़ें: 8 हाथियों ने कुदमुरा रेंज में रौंदी धान की फसल, उत्पात मचाते हुए तोड़ा सिंचाई के लिए लगाए गए पाइप

यह भी पढ़ें: हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा पुलिसवाला… मगर आरापी लड़कियों को नही आया तरस, इसके बाद जो हुआ…

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: खाने के बाद गुब्बारे जैसा फूल जाता है पेट तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में दूर होगी अपच

यह भी पढ़ें :  अग्निवीर शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण, पात्र अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button