Featuredदेश

सराफा दुकान में डकैती करने वाले चार हथियारबंद बदमाशों से भिड़ा एक अकेला पुलिसकर्मी…फिर आगे जो हुआ…देखें वीडियो

महाराष्ट्र
अहिल्यानगर/स्वराज टुडे: अहिल्यानगर जिले के कोपरगांव तालुका में एक सराफा दुकान पर दिनदहाड़े डकैती की घटना सामने आई है। चार डकैत काले मास्क, हाथ में धारदार तलवार और कुल्हाड़ी लेकर दुकान में घुसे थे। धारदार हथियार लेकर आए चार डकैतों से अकेले ही इस पुलिसकर्मी ने मुकाबला किया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

यह घटना कोपरगांव तालुका के पोहेगांव स्थित मालवे सराफा की दुकान में हुई। चार डकैतों ने बंदूक और तलवार का डर दिखाकर सर्राफ़ा दुकान को लूटने की कोशिश की। लेकिन दुकान में बच्चे के कान छिदवाने आए पुलिसकर्मी की हिम्मत की वजह से डकैतों की योजना नाकाम हो गई।

इस पुलिसकर्मी का नामरवि चीने है। घटना वाले दिन, मंगलवार को, वह अपने बच्चे को लेकर कान छिदवाने के लिए मालवे सराफा दुकान में आए थे। इसी दौरान, दिन में चार डकैत बंदूक और तलवार लेकर दुकान में घुस गए। उन्होंने दुकान के मालिक और कर्मचारियों को धमकाकर लगभग तीन किलो सोना और तीन किलो चांदी लेकर निकलने की कोशिश की। तभी रवि चीने ने डकैतों को रोकने की कोशिश की।

https://x.com/News18lokmat/status/1882354334467588146?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1882354334467588146%7Ctwgr%5E7032993b5df158ba870f0bab7bffb9b6de548f78%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

घटना को देखकर आसपास के लोग भी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने तलवार घुमा रहे डकैतों को घेरकर वहीं पकड़ लिया। इसके बाद तीन डकैतों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। रवि चीने सिन्नर पुलिस थाने में कार्यरत हैं और पोहेगांव के पास पाथरे गांव के निवासी हैं। उनकी बहादुरी की अब हर ओर प्रशंसा हो रही है।

यह भी पढ़ें: जिला शिक्षा अधिकारी के घर मिला कुबेर का खजाना, इतना कैश कि गिनते गिनते थक गईं मशीनें, पत्नी भी खिलाड़ी

यह भी पढ़ें :  लेखपाल की नियुक्ति के 5 घंटे बाद ही DM ने जारी कर दिए बर्खास्तगी के आदेश, वजह जान आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा

यह भी पढ़ें: सज संवरकर बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं, पुलिस ने पीछा करते हुए जब पकड़ा तो हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें: बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे; जानिए किस गैंग ने किया हमला

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button