Featuredदेश

सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी के बदल गए तेवर… ससुराल छोड़ा, पति के साथ रहने के लिए रखी ये शर्त

Spread the love

उत्तरप्रदेश
कानपुर/स्वराज टुडे: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी ने पति-पत्नी के बीच गहरी खाईं पैदा कर दी, और परिवार बिखरने की नौबत आ गई। दरअसल सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी ने पति और ससुरालीजनों का साथ छोड़ दिया। बल्कि ससुराल छोड़कर मायके चली गई। पत्नी का कहना है कि मायके से ही नौकरी करूंगी। पति का आरोप है कि पत्नी साथ में रहने के लिए एक करोड़ की डिमांड कर रही है।

नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित हंसपुरम निवासी बजरंग भदौरिया प्राइवेट स्कूल में मैनेजर हैं। उनकी शादी बीते 22 फरवरी 2023 को साहिबाबाद की रहने वाली लक्षिता से हुई थी। जानकारी के मुताबिक लक्षिता की कुछ महीने पहले दिल्ली में सरकारी टीचर के पद पर नियुक्ति हो गई। इसके बाद मायके पक्ष के लोग आए दिन लक्षिता को अपने साथ ले जाने लगे। पति बजरंग ने जब इसका विरोध किया।

मायके में रहकर करेगी जॉब

लक्षिता के मायके वालों का कहना था कि मायके में रहकर जॉब करेगी। जब मन होगा तो ससुराल आएगी। जब लक्षिता के पति ने विरोध किया तो ससुरालीजनों ने झूठे मुक़दमें में फंसाने की धमकी दी। बजरंग का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ससुराल आई थी। बेवजह झगड़ा कर वापस मायके चली गई।

एक करोड़ मांगने का आरोप

बीते 12 दिसंबर को लक्षिता अपने पिता राम माधव, मां संतोषी,भाई अनिल के साथ स्कूल आ धमकी और मारपीट करने लगी। इसके साथ ही एक करोड़ रूपए की मांग की। बेहद चौंकाने वाला मामला कानपुर में सुर्खियों में बना हुआ है। एक सरकारी नौकरी दोनों परिवारों के बीच विवाद की वजह बन गई।

यह भी पढ़ें: बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इच्छुक अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

यह भी पढ़ें: बेहोश पिल्ले को मुंह में दबाकर इलाज के लिए वेटरनरी क्लिनिक पहुंची मां डॉगी, देखें भावुक कर देने वाला Viral Video

यह भी पढ़ें: धोखा मिला तो पैसा वापस मांगने लगा बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड ने नए आशिक संग मिलकर कर दी हत्या

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button