सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी, 24 लोग हुए शिकार, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगों का गिरोह काफी सक्रिय है । यहाँ उनके द्वारा अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों करोड़ों रुपये ठगी किया जा रहा है। अधिकतर ये ठग जरूरतमंद बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है।

एक महिला समेत तीन ठग  गिरफ्तार

अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ो रूपये ठगी करने वाले शिक्षा विभाग का बर्खास्त कर्मी और एक महिला समेत कुल तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलग-अगल विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर लगभग 24 से अधिक बेरोजगारों को अपना शिकार बनाए हैं। शातिर बड़े अधिकारियों से परिचय है कहकर लोगों झांसा देते थे।

ऑफिस खोलकर ठगी का धंधा

ये सभी ठग रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर लालपुर स्थित प्रोग्रेसिव पाईंट में अपना ऑफिस खोलकर रखें थे। जिसे आरोपी अपने कस्टमर के साथ मीटिंग करते थे। इस पूरे मामले में प्रार्थिया देवकी ध्रुव ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक साल वर्ष पहले प्रार्थिया की मुलाकात स्वयं शर्मा नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने प्रार्थिया को अपना परिचय अपने एप्रोच के आधार पर सरकारी नौकरी लगवाना बताया था। उसके बाद से दोनों के मध्य फोन में बात होती रहती थी, जिस पर प्रार्थिया को स्वयं शर्मा के बातों पर विश्वास हो गया।

प्रार्थिया अपने जीजा शिव नेताम के साथ प्रोग्रेसिव पाईंट लालपुर न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर स्थित स्वयं शर्मा के ऑफिस में जाकर स्वयं शर्मा एवं प्रीति शर्मा से मिली, जो प्रार्थिया को रेलवे विभाग में नौकरी लगाने का आश्वासन देकर डेढ़ लाख की मांग किए। इस पर प्रार्थिया 50 हजार रुपये नगदी प्रीति शर्मा को दी। इसके बाद 25 अप्रैल को प्रार्थिया फोन पे के माध्यम से प्रीति शर्मा के खाते में 40 हजार रूपये ट्रांसफर की। प्रीति शर्मा एवं स्वयं शर्मा प्रार्थिया को आश्वासन दिये कि एक सप्ताह में रेल्वे विभाग में सुपरवाईजर के पद पर नौकरी लग जायेगी। इसके बाद से ठग प्रार्थिया के फोन उठाना बंद कर दिए।

ना नौकरी लगवाई, ना रकम वापस किया

प्रार्थिया ने एक सितंबर को दूसरे के फोन से प्रीति शर्मा को फोन करने पर प्रीति शर्मा बोली कि पैसा वापस नही करूंगी, जो करना है कर लो। इसी तरह स्वयं शर्मा एवं प्रीति शर्मा द्वारा देवचरण मानिकपुरी समेत अन्य लगभग 20 लोगों को अलग-अगल विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रूपये ठगी कर ना ही उनका नौकरी लगवाये और ना ही उनका रकम वापस किए। कि प्रार्थियों की रिपोर्ट पर स्वयं शर्मा एवं प्रीति शर्मा के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 352/24 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

नौकरी लगाने के नाम करोड़ो रूपये की ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भीष्म नारायण शर्मा उर्फ स्वयं शर्मा, धनेश्वरी वर्मा उर्फ प्रीति शर्मा को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने खमतराई रायपुर निवासी श्याम सुंदर राव जो शिक्षा विभाग रायपुर का बर्खास्त कर्मी है, के कहने पर उसके साथ मिलकर लोगों को अपने झांसे में लेकर नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 24 लोगों से करोड़ो रूपये ठगी करना स्वीकार किया गया। ठगी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: 12 वीं की छात्रा हुई सर्पदंश की शिकार, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

यह भी पढ़ें: पटना टू दिल्ली चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, आठ घंटे में पूरा करेगी सफर, जानें कितना होगा किराया?

यह भी पढ़ें: 200 में से 24 अंक लाकर भी ये दोनों भाई-बहन बन गए सब इंस्पेक्टर टॉपर, सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -