छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:
ज्ञात हो कि कोरबा जिले में कार्य कर रही संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया जो कि बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा पर कार्य करती है। यह संस्था कोरबा ब्लाक के 51 गांव में कार्यरत है इसी कार्यक्रम के तहत् कुल 66 शारिरिक रूप से दिव्यांग जन जो कि अपने सहारे से चलने में असमर्थ होते हैं कि पहचान किया गया, जिसमें पात्रता वाले 50 दिव्यांगजन को डॉक्टर द्वारा शारीरिक जांच कर प्रमाणित किया गया है, जिसको आज ग्राम पंचायत नक्टीखार में 50 दिव्यांगों को माननीय राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा व्हीलचेयर वितरण किया गया। जिससे कि इन दिव्यांगजनों को अपने दैनिक कार्यो में मदद मिल सकेगा
यह व्हीलचेयर प्राप्त कर कई माता पिता ने संस्था के कार्य की प्रशंसा की ताकि इसी तरह वे समाज में सेवा का काम करते रहे। संस्था द्वारा अन्य दिव्यांगो जनो को शारिरिक जांच उपरान्त आगामी समय में वितरण का लक्ष्य रखा गया है। माननीय मंत्री द्वारा संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया कोरबा के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा किया तथा समस्त दिव्यांग जनो को व्हीलचेयर प्राप्त करने पर बधाई एवं उसका सही उपयोग करने को कहा गया।
इस कार्यक्रम में कोरबा जिले के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण से श्री अजीत दास महंत, भूतपूर्व नगर पालिक अध्यक्ष अग्रवाल जी, पूर्व जनपद सदस्य कोरबा घनश्याम उरांव, नक्टीखार सरपंच श्रीमति रूपा. पूर्व सरपंच काशी जी, अरूण केरकेट्टा, अशीष महंत, वर्ल्ड विजन के संस्था प्रमुख श्री शमुएल लाल कार्यक्रम प्रबंधक शिक्षा विभाग से श्री जावेद जी, श्रोत संस्था के प्रमुख श्री डिकशन मसीह, अनिल देवांगन जिला समन्वयक, रोहित, सुहास, मनोज, समीर, घनश्याम एवं अन्य ग्रामीण गणमान्य व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Editor in Chief