Featuredछत्तीसगढ़

संघर्ष व सेवा की प्रेरणा के साथ राष्ट्र सेविका समिति के पांच दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग का समापन

Spread the love

छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे: वैदिक मंत्रों के साथ योगासन, दंड, यष्टि, नियुद्ध, योगचाप का प्रदर्शन करती बालिकाओं व मातृशक्ति ने घोषवादन के साथ विभिन्न रचनाओं का प्रदर्शन किया। यह ओजपूर्ण दृश्य साकार हुआ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सक्ती के प्रांगण में, जहां राष्ट्र सेविका समिति के पांच दिवसीय प्रवेश वर्ग के प्रशिक्षण वर्ग का शुक्रवार को समापन हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रान्त के कोरबा विभाग के 3 जिलों से आए 120 शिक्षार्थी एवं 13 शिक्षिका सहित कुल 133 बहनों ने भाग लिया।

IMG 20241229 WA0015

वर्ग की व्यवस्था एवं देखरेख में वर्गाधिकारी के रूप में लता निर्मलकर जी वर्ग कार्यवाहिका के रूप में आशा साव जी एवं कोरबा विभाग की विभाग कार्यवाहिका सरस्वती गबेल की उपस्थिति पूरे वर्ग में रही। वर्ग के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री अंकिता शर्मा एवं मुख्य वक्ता के रूप में रचना नायडू छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचार प्रमुख की उपस्थिति रही। इस वर्ग में गृहणियों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

राष्ट्र सेविका समिति के प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह व प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर एवं ग्रामीण अंचल के नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  स्टार हेल्थ इंश्योरेंस बनी ब्रेल लिपि में बीमा पॉलिसी लॉन्च करने वाली भारत की पहली कंपनी, जानें इसके फायदे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button