संगीत के अनोखे माध्यम से हिंदुत्व तथा राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रही है श्री बजरंग सेना

- Advertisement -

मुंबई/सूरत(स्वराज टुडे): लंका जाने के लिए जो पुल का निर्माण भगवान राम ने किया उसमें सभी ने अपनी अपनी क्षमता तथा श्रद्धा से योगदान दिया, जिसमें एक गिलहरी भी थी। इसी प्रकार का योगदान सुरत की श्री बजरंग सेना संगीत लेबल के माध्यम से दे रही है, इस कड़ी में देश की जानी-मानी गायिका इशिता विश्वकर्मा से हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ करवा कर रीलिज भी कर दिया गया है।

IMG 20240923 081521

 

इस बारें में बात करे हुए श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हितेश विश्कर्मा ने बताया कि नई पीढी हो या हमारे बडे़ बुजुर्ग सभी लोग संगीत से जोडे़ जा सकते हैं. हमारी संस्कृति में संगीत माता सरस्वती का रूप है. हम हिन्दुत्व तथा राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने के लिए माता सरस्वती का आशीर्वाद ले रहे हैं।

इस कड़ी में हमने माता सरस्वती की रूप ऐसी देश की जानी माती गायिका इशिता विश्वकर्मा से ही हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जो पूरे देश लाखों भक्तों तथा हमारे कार्यकर्ताओ द्वारा सुना व सराहा जा रहा है।

हम भविष्य में भी ऐसे ही लेबल्स के साथ संगीत के माध्यम से हिन्दुत्व, देशभक्ति तथा हमारी संस्कृति के उत्थान के लिए काम करे रहेंगें।

यह भी पढ़ें :  हरियाणा में 164 तरह के छोटे अपराध अब कोर्ट नहीं जाएंगे, मुकदमा थाने में ही खत्म, लगेगा केवल जुर्माना

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -