छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी का महापर्व इस वर्ष 6 सितम्बर को पूरे देशभर में मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो हिंदुओं द्वारा पूजे जाने वाले सबसे लोकप्रिय देवताओं में से एक हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति द्वारा रानी गेट पुरानी बस्ती से निकाली जाएगी ऐतिहासिक शोभायात्रा
जन्माष्टमी पर्व को लेकर कोरबा जिले में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिलता है। वैसे तो इस दिन जगह-जगह गोविंदा की टोली द्वारा दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है लेकिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति रानी गेट पुरानी बस्ती द्वारा आयोजित शोभायात्रा और दही हांडी कार्य फोड़ कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है ।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर हर गली-मुहल्ले में दहीं हांडी की प्रतियोगिता रखी जाती है। यहां मटकी में दही के साथ घी, बादाम और सूखे मेवे भी डाले जाते हैं, जिसे युवाओं की टोली मिलकर तोड़ती है।
शोभायात्रा में ये होगा आकर्षण का केंद्र
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति रानी गेट पुरानी बस्ती के युवाओं ने 6 सितंबर को आयोजित होने वाले जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू कर दी है । आयोजन समिति के युवाओं ने बताया कि हर साल पुरानी बस्ती से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है ,लेकिन इस बार जन्माष्टमी और भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है । इस बार भगवान श्री कृष्ण और राधा की झांकी ऐतिहासिक होगी । शोभा यात्रा के दौरान डीजे , करमा नृत्य, धमाल पार्टी, मोर नर्तक ढोल ताशा समेत रथ पर सवार राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी । इस बार गोविंदाओं की विशेष टोली द्वारा दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
सत्यदेव मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव
आयोजन समिति के सदस्य विशाल साहू ने बताया कि 6 सितंबर शाम 4:00 बजे रानी गेट से ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाएगी जो अग्रसेन चौक से मुख्य मार्ग होते हुए सत्यदेव मंदिर पहुंचेगी । यहां हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा । इसके उपरांत शोभायात्रा यहां से निकल कर पुनः रानी गेट जाकर समाप्त होगी । इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह नास्ता शर्बत वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के समस्त सदस्यों ने शहर वासियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शोभायात्रा में शामिल होकर कृष्ण जन्मोत्सव की शोभा बढ़ाएं ।
Editor in Chief