छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्रीमती दुर्गा चंद्राकर को अंग्रेजी विषय में मिली पीएचडी उपाधि*
श्रीमती दुर्गा चंद्राकर को अंग्रेजी विषय में आईएसबीएम विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) से मिली पीएचडी की उपाधि। उनका विषय “A Thematic Study On The Fiction Of Jhumpa Lahiri” था, जो उन्होंने अपनी शोध निर्देशक सुश्री डॉ. गरिमा दीवान के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया। उनके इस उपलब्धि के पीछे उनके पति श्री नरेश चंद्राकर का विशेष सहयोग रहा।
श्रीमती दुर्गा चंद्राकर, कोरबा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी स्वर्गीय श्री एन. पी. चंद्राकर एवं स्वर्गीय श्रीमती उषा चंद्राकर की पुत्रवधु हैं। स्वर्गीय एन. पी. चंद्राकर जी अपने जीवनकाल में सदैव ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे एवं हमेशा से ही शिक्षा को विशेष महत्त्व देते थे, उनकी पुत्रवधु की यह सफलता उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। श्रीमती दुर्गा चंद्राकर जिले के शासकीय ई. वी. पी. जी. महाविद्यालय, कोरबा में अतिथि व्याख्याता के पद पर दो वर्षों एवं कमला नेहरू महाविद्यालय में पांच वर्षों की अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं।
उनकी इस विषय में सफलता पर श्री सुमित कुमार बैनर्जी सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा (छत्तीसगढ़) का प्रत्यक्ष सहयोग एवं विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उनके इस सफलता पर उनकी माता श्रीमती गंगा देवी चंद्रा एवं पिता श्री एल. एल. चंद्रा, श्री शिव कुमार चंद्राकर, श्रीमती उषा चंद्राकर, श्रीमती गायत्री देवी चंद्रा, श्री जीवेंद्र चंद्रा, श्री संजय चंद्रा (भैया) एवं उनकी बहनों के साथ ही तरुण, श्रृजन, आयुष, समृद्धि चंद्राकर, श्रीमती सीमा बैनर्जी, श्रीमती निधि सिंह, श्रीमती अंजु कुमारी दिवाकर, श्री मोहन कुमार दिवाकर, श्रीमती प्रीति जायसवाल, श्रीमती कुमकुम गुलहरे, श्री बृजेश तिवारी, (विभागाध्यक्ष) अंग्रेजी विभाग, कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा (छत्तीसगढ़), डॉ. अब्दुल सत्तार (विभागाध्यक्ष) शिक्षा संकाय, कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा (छत्तीसगढ़) एवं परिजनों ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।
Editor in Chief