श्रद्धालुओं से भरी ऑटो को ट्रक ने रौंदा,12 लोगों की दर्दनाक मौत

- Advertisement -
Spread the love

उत्तरप्रदेश
शाहजहांपुर/स्वराज टुडे:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जलालाबाद इलाके में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर ट्रक की टक्कर से मां-बेटे समेत 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ये सभी लोग ऑटो में सवार थे। गंगा स्नान करते पांचाल घाट जा रहे थे। मृतकों में आठ पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मंजर देख लोगों की रूह कांप गई। हाईवे पर 20 मीटर तक लाशें बिखरी पड़ी थीं।

जानकारी के मुताबिक थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा निवासी लोगों ने पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गांव के अनंतराम का ऑटो बुक किया था। बृहस्पतिवार सुबह सभी लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे। बताया गया कि सुबह घना कोहरा था। अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार-पांच लोग सड़क पर गिर गए।

ट्रक में बुरी तरह फंस गया था ऑटो

बताया गया कि ट्रक में ऑटो फंस गया। इसके बाद चालक ने ट्रक को बैक किया और दोबारा ऑटो और सड़क पर पड़े लोगों के ऊपर से ट्रक चढ़ाकर भगा ले गया। इस वजह से जो घायल थे, उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर मंजर देख लोगों की रूह कांप गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, जलालाबाद में चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

1) लालाराम पुत्र वेदराम
2) पुत्तू लाल पुत्र वेदराम
3) सियाराम पुत्र माखनपाल
4) सुरेश पुत्र माखनपाल
5) लवकुश पुत्र चंद्रपाल
6) यतीराम पुत्र सीताराम
7) पोथीराम पुत्र नोखेराम
8) बसंता पत्नी नेत्रपाल,
9) ऑटो चालक अनंतराम पुत्र नेत्रपाल
10) रूपा देवी पत्नी लवकुश
11) राहुल पुत्र ऋषिपाल
12) रंपा पत्नी ऋषिपाल निवासी लहसना, जलालाबाद

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,130SubscribersSubscribe

पति ने विवाद के बाद पत्नी के साथ की दरिंदगी, प्राइवेट...

छत्तीसगढ़ जशपुर/स्वराज टुडे: जशपुर जिले में बर्बरता और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को...

Related News

- Advertisement -