Featuredदेश

शोभा यात्रा पर हमला करने वालों पर गिरी गाज, मीरा रोड में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

Spread the love

मुम्बई/स्वराज टुडे: 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में देश के अलग-अलग राज्यो में शोभा यात्रा और सभाएं आयोजित की गई। इसी क्रम में मुंबई के मीरा रोड से भी शोभा यात्रा निकली, जहां यात्रा पर हमला किया गया। मीरा रोड मुस्लिम बहुल्य इलाका है। अब इस मामले में मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। अब पुलिस ने मुंबई के मीरा रोड उपनगर में “अवैध” निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है।

अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर

पुलिस ने कहा कि आरोपियों द्वारा किए गए “अवैध” अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है । यह एक प्रयोग है जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया था। उसके बाद अपराधियों के खिलाफ कई अन्य भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों ने भी इसका अनुसरण किया, जबकि विभिन्न आलोचक इस तरह की कार्रवाई के अधिकार और वैधता पर सवाल उठाते हैं। बता दें कि सोमवार रात तक पुलिस ने झड़प के सिलसिले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।

पत्थरों और लाठियों से तोड़फोड़

बता दें कि यह हिंसा तब भड़की थी जब श्री राम शोभा यात्रा मीरा रोड के नया नगर इलाके से गुजर रही थी। पुलिस ने कहा कि जुलूस पर भीड़ ने पत्थरों से हमला किया। जिसमें भगवा झंडे वाली कारें और बाइकें थीं। इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भीड़ ने पत्थरों और लाठियों से कारों में भी तोड़फोड़ की।

उपमुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने सोमवार रात को पोस्ट किया कि राज्य में “कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति” को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि “मीरा-भायंदर के नया नगर इलाके में हुई घटना की पूरी जानकारी कल रात ही ले ली गई। मैं सोमवार सुबह 3.30 बजे तक मीरा-भायंदर पुलिस कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में था।” इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच करके अन्य आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button