छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दर्री रोड, कोरबा निवासी शिव कुमार अग्रवाल (राकेश एजेंसीज) एवं विनोद अग्रवाल (विनोद एजेंसी) की माताजी तथा गजानंद अग्रवाल, गज्जू (कमल प्लाई) की दादी जी श्रीमती भगवती देवी झाझड़िया का आज 09 मई 2024, गुरूवार को दुःखद निधन हो गया है ।
उनकी गोलोकधाम गमन यात्रा कल 10 मई, शुक्रवार को सुबह 09 बजे निवास स्थान, साईं होम्स, विद्या नगर बिलासपुर से सरकंडा (बिलासपुर) मुक्तिधाम के लिए निकलेगी ।
श्रीमती भगवती देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके निधन से अग्रवाल परिवार के शुभचिंतकों में शोक का माहौल है ।
Editor in Chief