छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: इतवारी बाजार कोरबा में जुम्मा सेठ की दुकान के नाम से प्रसिद्ध जुम्मा सेठ के सुपुत्र हाजी अमीन सेठ जी का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया । उन्हें कांग्रेस पार्टी में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भी जाना जाता है। लगभग 62 वर्षीय हाजी अमीन सेठ कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज सूर्याश हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा था । उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें बीती रात अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रिफर किया गया था। लेकिन आज प्रातः लगभग साढ़े 6 बजे उन्होंने अंतिम साँस ली । उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है ।
उनके भतीजे मोहम्मद गुलाम कादिर ने बताया कि उनके पार्थिव देह को कोरबा लाया जा रहा है और यहां रात्रि 8:00 बजे के बाद ईदगाह कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा ।
Editor in Chief