शिशु संरक्षण माह का हुआ शुभारंभ, 23 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा शिशु संरक्षण माह

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी के नेतृत्व में जिले में शिशु संरक्षण माह (विटामिन ’ए’ अनुपूरण कार्यक्रम) का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 23 अगस्त 2024 तक प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार दो दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियों सफल संचालन व सेवाओं की प्रदामगी का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ केशरी ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह वर्ष में दो बार 06 माह के अन्तराल में आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ऑगनबाड़ी केन्द्रों/टीकाकरण केन्द्रों में निर्धारित सत्रों में 9 माह से 05 वर्ष तक के बच्ची को विटामिन ’ए’ तथा 6 माह से 25 वर्ष तक के बच्चों को आई.एफ.ए. सीरप पिलाया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण से छूटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को टीके लगाये जा रहे है।

बच्चों को विटामिन ’ए’की दवा की नियमित खुराक प्रत्येक 6 माह में एक बार 5 वर्ष तक पिलाने से बच्चों में रतौंधी, श्वास संक्रमण बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है साथ ही आई.ए.एफ. (आयरन फोलिक एसिड) सौरप खून की कमी को दूर करने के लिए बच्चों को दिया जा रहा है।
कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने तथा अपने क्षेत्र के 06 से 05 वर्ष तक के बच्चों (बालक बालिकाओ) को निधारित सत्रों में ऑगनबाड़ी केन्द्र/स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर आयु अनुसार विटामिन ए तथा आई.एफ.ए. की दवा पिलाएं तथा बच्चों (छूटे हुए तथा नियमित) टीकाकरण कराएं।

साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र के शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को विटामिन ’ए’ आयरन फोलिक एसिड की दवा तथा टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें: संगठन सर्वोपरि है – पवन साय; भाजपा जिला कोरबा की विस्तारित कार्य समिति हुई संपन्न

यह भी पढ़ें: बालको सीईओ टॉउनहॉल में सुरक्षा संस्कृति पर हुई चर्चा

यह भी पढ़ें: ‘विकास नहीं, सिर्फ इस्लाम चाहिए, अब कानून तोड़ेंगे..’, कांग्रेस नेता की जीत के बाद हिन्दुओं के घर पर पथराव, पुलिस से भी झड़प, देखें वीडियो..

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -