Featuredदेश

शिकायत दर्ज कराने आयी थी महिला, DSP बाथरूम में ले जाकर करने लगा गंदी हरकत, देखें वीडियो..

Spread the love

कर्नाटक
तुमकुरु/स्वराज टुडे: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को तूमकुरु जिले के मधुगिरी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी रामचंद्रप्पा को निलंबित कर दिया है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने ऑफिस के बाथरूम में एक महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे थे.

रामचंद्रप्पा कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के निर्वाचन क्षेत्र के डीएसपी थे. गुरुवार रात को 35 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें रामचंद्रप्पा बाथरूम के अंदर एक महिला के सामने खड़े हुए नजर आ रहे थे. तूमकुरु के एसपी अशोक केवी ने मीडिया को बताया कि वह इस मामले को सीनियर पुलिस अधिकारियों के सामने रखेंगे और कार्रवाई करेंगे.

जांच के दौरान यह सामने आया कि महिला गुरुवार को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कुछ अन्य लोगों के साथ मधुगिरी पुलिस स्टेशन आई थी, जबकि बाकी लोग जांच अधिकारी से बातचीत कर रहे थे. रामचंद्रप्पा ने महिला के साथ दोस्ताना व्यवहार किया और उसे अलग ले गए. दोनों को बाद में पुलिस स्टेशन की इमारत के एक कोने की ओर जाते हुए देखा गया, जिसके अंत में एक बाथरूम था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों बाथरूम में गए और अश्लील कृत्य में लिप्त हुए. उसी दौरान किसी ने बाथरूम की खिड़की से अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह रिकॉर्डिंग 35 सेकंड तक चली, लेकिन महिला ने जब वीडियो को देखा, तो वह रामचंद्रप्पा के पीछे छिप गई.

देखें वीडियो….

https://x.com/NCMIndiaa/status/1875133769264361613?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1875133769264361613%7Ctwgr%5E7123ad967d17e09505d440dc4ce42761f16232a6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

यह भी पढ़ें: 18 से 30 की लड़कियों का था दीवाना, टच में थीं 700 महिलाएं…गजब का छैला बाबू निकला 23 साल का लड़का

यह भी पढ़ें :  UP पुलिस का बड़ा ऐक्शन, टाटा स्टील के अफसर हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ में एक आरोपी ढेर

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में ढाई लाख लड़कियों का मुसलमानों ने किया गैंगरेप, पूरी दुनिया में हाहाकार

यह भी पढ़ें: ‘घर में घुसकर मार रहा.’ घबराए पाकिस्तान और परेशान अमेरिका ने किया बड़ा दावा, सुनकर कांप जाएंगे भारत के दुश्मन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button