Featuredछत्तीसगढ़

शासकीय प्राथमिक विद्यालय शक्तिनगर दुर्ग में शिक्षक दिवस का आयोजन

Spread the love

छत्तीसगढ़
दुर्ग/स्वराज टुडे: शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दुर्ग के लायन्स क्लब सुवर्णा के सौजन्य से शास प्राथमिक विद्यालय शक्तिनगर में किया गया जिसमे शक्तिनगर प्राथमिक शाला के समस्त स्टाफ का सम्मान स्मृतिचिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने अपने उदबोधन में शिक्षा को संस्कृति से जोड़कर अध्ययन अध्यापन करने शिक्षक गणों को प्रेरित किया।

IMG 20240905 WA0033 IMG 20240905 WA0034

उपाध्यक्ष रानी ताम्रकार, डॉ चेतना ताम्रकार,डॉ ललित भुवाल,सी ए सी मधु वर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। शाला के प्रधानपाठक अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव व स्टाफ ने सभी अतिथियों का स्वनिर्मित इकोफ्रेंडली पुष्प गुच्छ से स्वागत किया व शिक्षकगणों की मांग पर लायन्स अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने विद्यार्थियों के लिये ग्रीन मेट भेंट करने सहमति जताई व आगे भी सहयोग करने वादा किया ।

IMG 20240905 WA0035

सभी ने सामूहिक रूप से एक दूसरे को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।  विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पना चंद्राकर, व संगवारी छतीसगढ़ न्यूज चैनल के उप सम्पादक उत्कर्ष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा तिवारी ने किया ।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 7 सितंबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button