छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर एल्डरमैन सनत दास दीवान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेताम व सदस्य नरेश कुमार श्रीवास, पार्षद प्रतिनिधि रवि खूंटे , सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष मनीराम जांगड़े उपस्थित रहे । इस अवसर पर स्वराज टुडे न्यूज़ के सम्पादक दीपक साहू और पत्रकार शत्रुहन साहू ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके उपरांत सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत की औपचारिकता के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । फिर विद्यालय के प्रधान पाठक जे.पी. कोसले समेत सभी अतिथियों ने विद्यालय में कक्षा पहली और छठवीं के नव प्रवेशी छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर मुंह मीठा कर एवं पुस्तक गणवेश वितरण कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक व अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीतिका जैकब ने किया और अंत में प्रधान पाठक जे.पी.कोसले ने सबका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका, श्रीमती रजवाड़े मैडम, श्रीमती कमलेश महोबिया, श्री मनीष यादव, शाला संकुल प्रभारी श्रीमती राबिया, श्रीमती निखित अंजुम, श्री नवेदित कटकवार समेत बड़ी संख्या में बच्चे और पालकगण उपस्थित रहे ।
Editor in Chief