Featuredदेश

शादी में रोटियों पर थूक कर तंदूर में डाल रहा था शख्स, पकड़े जाने बोला- ‘उस्ताद’ ने ऐसा करने को कहा था, देखें वीडियो…

उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शादी में तंदूर की रोटी बनाने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह रोटी बनाने के बाद उन पर थूक रहा है।

थूकने के बाद वह रोटी को तंदूर में डाल देता है। रोटियां पर थूक कर उन्हें पकाते हुए शख्स को देखकर वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने वाले ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं रोटी बनाने वाले शख्स का भी वीडियो सामने आया है।

पूछे जाने पर उसने रोटी बनाते समय उसे पर थूकने की जो सच्चाई बताएं उसे सुनकर लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने के बाद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह पूरा मामला मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानी थाना क्षेत्र की एक गांव में 4 दिसंबर को शादी थी। शादी में रोटी बनाने के लिए सैड़भर गांव का शाही नामक एक युवक आया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह तंदूरी रोटी बना रहा था।

रोटी बनाते समय वह तंदूर में डालने से पहले रोते पर थूक रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह करीब 55 सेकंड में 100 से अधिक बार और रोटियाें पर थूकता है। थूकने के बाद उसे तंदूर में सेंकने के लिए डालता है।

यह भी पढ़ें :  डॉ कृष्णा चौहान अपने जन्मदिन पर 4 मई को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 का करेंगे आयोजन

उसकी हरकत को देखकर शादी समारोह में शामिल होने आए किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। पकड़े जाने पर उसे अपने गलती का एहसास हुआ और उसने माफी मांगी। लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि अपने उस्ताद के कहने पर इस तरीके का काम कर रहा था।

देखें Video-

https://x.com/shaluagrawal3/status/1864873280773005622?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1864873280773005622%7Ctwgr%5E673e4cdedf4562df9e20b9bd6af261ff6a897ec6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों द्वारा तरह-तरह के कमेंट किया जा रहे हैं। शालू अग्रवाल नामक एक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है “मेरठ के जानी में साहिल नामक मुस्लिम युवक एक हिन्दू शादी समारोह में रोटी बनाने आया था। युवक रोटियों पर थूक रहा था। कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, आरोपी ने कान पकड़कर अपनी गलती मानी, मुकदमा दर्ज।” वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई बयान शामिल नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: ‘फ्लोरा मैक्स’ कंपनी की एजेंट के पति ने की आत्महत्या, धोखाधड़ी और तगादे से था परेशान

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की धांसू पारी, भारत फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान हारा, किससे होगी भिड़ंत?

यह भी पढ़ें: MP में टेंडर लेने की शर्तें होगी कठिन, 80 प्रतिशत से कम दर भरी तो देना होगी दो गुनी परफार्मेंस सिक्योरिटी की एफडी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button