उत्तरप्रदेश
बुलंदशहर/स्वराज टुडे: बुलंदशहर में शादी के बाद बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी. काफी खुशनुमा माहौल था, लेकिन अचानक यह माहौल दहशत में बदल गया. यहां बीच रास्ते में दूल्हा-दुल्हन की कार समेत अन्य गाड़ियों को बदमाशों के एक गैंग ने रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने ऐसा कांड कर दिया कि मामला पुलिस के पास जा पहुंचा.
यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा नगर थाना इलाके में सुभाष रोड पर दूल्हा और दुल्हन के साथ लूट की वारदात हो गई. यहां एक मैरिज हॉल में धूमधाम से शादी हुई उसके बाद दुल्हन की विदा कर दी गई. बारात शादी करके लौट रही थी कि रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोक कर मारपीट कर दी. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन के पास से कैश और जेवरात लूटकर फरार हो गए. मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है.
बदमाशों के गैंग ने बीच सड़क घेर लिया दूल्हा दुल्हन की कार
बताया जा रहा है कि शादी में कहासुनी हुई थी. उसके बाद जब बारात लौट रही थी, तब लगभग 8 से 10 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. दुल्हन के विदा के बाद बारात आ रही थी. तभी बदमाशों ने दूल्हा दुल्हन की गाड़ी बीच सड़क रोककर उनके साथ मारपीट कर दी. उनकी गाड़ी की भी तोड़फोड़ कर दी. उनके साथ जा रही अन्य रिश्तेदार महिलाओं से मारपीट की गई है.
दूल्हे की नोटों की माला ले गए लुटेरे
बदमाशों ने कार रोकने के बाद दूल्हे की 1 लाख रुपए की नोटों की माला उतरवा ली. साथ ही दुल्हन के गले का हार भी लूट लिया. इसके अलावा अन्य आभूषण भी लूट लिए गए हैं. बता दें कि बारात खुर्जा के बुर्ज चौकी के पास एक मैरिज होम में अलीगढ़ से आई थी. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी करने वाले देश के सबसे बड़े गिरोह का खुलासा, 13 युवतियों समेत 20 लोग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: टाइटेनिक से भी बड़ा क्रूज Icon Of The Seas, अंदर से बेहद खूबसूरत और लग्जरी, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर विवाद, पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार
Editor in Chief