
*व्यापार विहार स्मार्ट रोड में खड्डे, वाहन हो रहें दुर्घटना ग्रस्त
बिलासपुर/स्वराज टुडे : जब से स्मार्ट शहर का स्मार्ट आयुक्त अमित कुमार आये हैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जैसे ग्रहण सा लग गया हैं । जी हाँ हम बात कर रहें हैं शहर की स्मार्ट रोड के साथ व्यापारिक केंद्र व्यापार विहार का रोज करोड़ो का व्यापार करने वाले व्यापार विहार की सड़क जो स्मार्ट रोड की गिनती में आती हैं।
अमित कुमार आयुक्त के आने से पहले वाकई स्मार्ट रोड हुआ करती थी लेकिन जब से अमित कुमार आये एसी ऑफिस से बाहर ही नहीं आ पा रहें हैं । व्यापार विहार रोड में लगे डिवायडर में लगे एंगल एक एक करके गायब हो रहें हैं या चोरी हो रहें जिसकी सुध उन्हें लग नहीं पा रही । अगर ऐसा ही होता रहा तो एक दिन डिवाइडर के सारे एंगल गायब हो जायेंगे।
व्यापार विहार रोड की जर्जर हालत खोदापुर की यादें ताज़ा कर रही हैं। व्यापार विहार रोड में विद्या नगर के पास इतनी बड़ी सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है कि हर आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं । साथ ही उबड़ खाबड़ व गड्ढों से भरी सड़क से गुजरने वाले वाहनो को भी भारी नुकसान हो रहा हैं। लेकिन ये सब ना निगम के स्मार्ट आयुक्त अमित कुमार को दिखाई दे रहा है और ना ही उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को।
चलते चलते सोचा था हमारा शहर सुंदर शहर बनेगा लेकिन क्या पता था इनके आने से खोदापुर की यादें ताज़ा हो जायेगी?
*गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट*
यह भी पढ़ें: वेटिंग टिकट पर रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब गलती की तो बीच रास्ते में ही उतार देगा टीटी
यह भी पढ़ें: विधवा से शादी कर रहा था विवाहित युवक, ऐन फेरे से पहले पहुंच गई पहली वाली, फिर जो हुआ…
यह भी पढ़ें: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी ने बिना बताए छोड़ दिया ससुराल, नाराज माता-पिता ने सरकार से कर डाली ये मांग

Editor in Chief