छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में
चौकस पुलिसिंग के बावजूद दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर शराब दुकान में कट्टे की नोक पर लगभग 1 लाख की लूट कर ली गई। लूट की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात गोपालपुर शराब दुकान को बंद कर कर्मचारी बिक्री रकम की गिनती कर रहे थे। इसी बीच दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा खोला तो सामने कुछ नकाबपोश युवक हाथों में देशी कट्टा लेकर खड़े थे।
इससे पहले की कर्मचारी कुछ समझ पाते वे गन पॉइंट पर लगभग 1 लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गए। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना दर्री पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है
Editor in Chief