Featuredछत्तीसगढ़

शराबी शिक्षक को डीईओ ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित, अन्य शिक्षकों को भी दिया कड़ा संदेश

छत्तीसगढ़
सारंगढ़/स्वराज टुडे: बरमकेला विकासखंड के बोकरामुड़ा स्कूल मे पदस्थ सहायक शिक्षक छत्तर सिंह सिदार द्वारा शराब सेवन कर स्कूल आने की खबर की शिकायत ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिशियों द्वारा की गई थी। जिसे छात्रों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए देखा खबर प्रकाशित कर उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे लाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए संवेदनशील जिला शिक्षा अधिकारी वर्षा बंसल ने सिविल सेवा (आचरण) नियम का उलंघन करने वाले सहायक शिक्षक श्री सिदार को निलंबित कर छत्तर सिंह जैसे अन्य शराबखोर शिक्षकों को एक कठोर संदेश दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी आदेश मे कहा है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड वरमकला के पत्र कम्रांक/506/स्थापना/2024-25 बरमकेला दिनांक 02.08.2024 के अनुसार श्री छत्तर सिह सिदार स.शि.एल.बी. शास.प्राथ.शाला बोकरामुडा वि.ख. बरमकेला के विरूद्ध दिनांक 02.08.2024 को शालेय कार्य के दौरान नशे के हालत में रहने की शिकायत प्राप्त हुई है एवं सोशल मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है। श्री सिदार का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 23 (ख) के विपरीत पाया गया है। जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी को प्रदर्शित करता है। 3/ अत: छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (क) के तहत्‌ श्री छत्तर सिह सिदार स.शि.एल.यी. शास.प्राथशाला बोकरामुडा वि.ख. वरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाइंगढ़ छ.ग. को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सारंगढ़ निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

अन्य शिक्षकों को कड़ा संदेश

IMG 20240807 WA0008

नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ भी इस तत्काल कार्रवाई से ऐसे शराबी शिक्षकों को कठोर चेतावनी के समान है जो आज तलक शराब पीकर स्कूल जाने से बाज़ नही आते थे एवं ऐसे शिक्षक जो स्कूल मे अनुशासनहीनता बरतते हुवे शिक्षण कार्य सम्पादित करते थे। अब डीईओ की कार्यवाही से उनके पास खुद को सुधार कर नौनिहालों के भविष्य गढ़ने का पुनः स्वर्णिम अवसर है।

यह भी पढ़ें :  पहली बार "सिटिजन साइंस" नागरिक विज्ञान आधारित मगरमच्छ गणना, बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे अलग अलग जिले के विद्यार्थी

यह भी पढ़ें: जिस जमीन पर अंबानी का महल एंटीलिया बना है वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, कोर्ट कभी भी गिराने का दे सकता है फैसला: देखें विडियो

यह भी पढ़ें: अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाया, बेटा ही निकला अपने पिता का हत्यारा, वजह जान पुलिस भी रह गयी हैरान

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अब तक का सबसे खतरनाक हमला ? खतरे में बहू बेटियों की आबरू ! देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button