शंभू शक्ति सेना छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन,,,,,

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 11/10/24 को शंभू शक्ति सेना के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन श्री रघुवीर सिंह मार्को संस्थापक शंभू शक्ति सेना एवं विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राज संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका एवं जंगों रायतार मातृशक्ति संघ शक्तिपीठ के अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा राजेश जी के गरिमा में उपस्थिति में समापन हुआ।

इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग जिलों के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षु बालक एवं बालिका वर्ग में सीनियर एवं वरिष्ठ वर्ग में शामिल हुए सभी प्रशिक्षुओं को सबसे पहले आत्मरक्षा हेतु सैंसुइ कराते के विशेषज्ञों द्वारा नित सवेरे डेढ़ घंटे का अभ्यास सहित लाठी प्रचालन सहित कई आत्मरक्षा के बारीकियां की जानकारी दी गई जिससे बच्चे स्वयं के आत्मरक्षा के साथ-साथ समय आने पर दूसरों के भी रक्षा कर सकें।

इस पांच दिवसीय शिविर में अलग-अलग विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षु बालक बालिकाओं को क्लास लेकर जानकारी दी गई सभी विषय विशेषज्ञों को अलग-अलग टॉपिक दिए गए थे, जिसमें भारतीय संविधान की जानकारी पेसा कानून ग्राम सभा रूढ़िजन्य परंपरा स्वास्थ्य शिक्षा एवं चिकित्सा रोजगार एवं आदिवासी वीर शहीदों महानायकों जननायकों एवं अपनी रीति नीति परंपरा सहित शक्तिपीठ के जो वैश्विक स्तर की जो सोच है उसे पर भी बड़े विस्तार से जानकारी दी गई ।

साथ ही सरकार की कई ऐसी योजनाएं जो सुदूर वनांचल तक नहीं पहुंच पाती और उसके लाभ से सामाजिक बंधु वंचित हो जाते हैं उनकी भी जानकारी दी गई की कैसे जागरूक होकर उससे लाभान्वित हो सके ।

इसी क्रम में पूर्व डीएसपी पुलिस विभाग श्री विजय सिंह मरावी जी के द्वारा पुलिस विभाग से संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की गई जिसमें अज्जाक्स थाने की भूमिका और उसके नियम कानून कायदों के बारे में जानकारी दी गई तथा विषय विशेषज्ञ द्वारा वर्तमान शिक्षा नीति पर भी गहन चिंतन मनन कर उसके संबंध में जानकारी दी गई और यह बात कही गई की शिक्षा ही वह हथियार है जिस प्रकार स्वयं तो स्थापित होंगे बल्कि समाज को भी आसपास के लोगों सहित आप प्रबुद्ध एवं ताकतवर बनाएंगे एवं महिला विषय विशेषज्ञ द्वारा वर्तमान में महिला सशक्तिकरण के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई।

अतः पांच दिवसी शिविर में आए हुए बालक बालिकाओं का भी व्यू लिया गया जिसमें उन्होंने स्वीकार किया यह शिविर हम लोगों के जीवन को वास्तव में नई दशा एवं दिशा तय करेगी हम यहां से बहुत कुछ लेकर जा रहे हैं और बहुत ऊर्जा के साथ जा रहे हैं।

जिन बातों को विषय विशेषज्ञों द्वारा बताया गया अगर उसको अमल में लाते हैं तो वास्तव में हमारे स्वयं के साथ-साथ हम अपने परिवार एवं समाज को भी एक नई दशा और दिशा देने में सक्षम होंगे साथ ही उन्होंने कहा नशा उन्मूलन के कार्यक्रम को जिस तरह से प्रभावी रूप से बताया गया जिसमें शारीरिक मानसिक आर्थिक सामाजिक पारिवारिक शैक्षणिक सभी तरह के विकार की जननी है इसकी समूल नाश के लिए हम युवा पीढ़ी को ही आगे आने की जरूरत है बालिका वर्ग से कविता कुशराम गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से एवं अनूप तिग्गा ने भी अपने विचार रखें और उन्होंने कहा शंभू शक्ति सेना के जो चार शपथ हैं उसे ही हम युवा अपने जीवन में उतार लेवे तो आने वाले भविष्य में हमें किसी भी तरह का समस्या नहीं आएगी ।

इसलिए सभी शंभू सेना के सदस्य बने जो अपने प्रयोजन के साथ-साथ राष्ट्रीय चरित्र निर्माण का भी दायित्व का निर्माण करता है ।

अंत में आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ने सभी प्रशिक्षु बालक बालिकाओं को शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया एवं उन्हें अपने उद्बोधन में कहा यह शिविर आपके जीवन में जरूर नया एक अध्याय लेकर आएगी। उपरोक्त कार्यक्रम के अंत में निर्मल सिंह राज एवं श्रीमती राजेश कृष्ण ने भी अपने विचार रखें।

अंत में सभी प्रशिक्षु लोगों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान की गई उसके बाद शंभू शक्ति सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश शांडिल्य ने शक्तिपीठ और आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: चैतन्य देवियों के दर्शन करने पहुंचे कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल

यह भी पढ़ें: मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू लड़की का बलात्कार करने पर फूटा हिंदुओं का गुस्सा, एक सप्ताह के भीतर मुसलमानों को इलाका खाली करने का दिया अल्टीमेटम, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि के महानवमीं पर भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन माता सीता सेवा समिति के तत्वावधान में सीतामढ़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में कराया गया

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
512FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

छत्‍तीसगढ़ में जब तक भूपेश बघेल रहेंगे कांग्रेस खत्‍म होती रहेगी,...

* जहां-जहां बघेल को मिली जिम्‍मेदारी कांग्रेस को हुआ नुकसान * भ्रष्टाचारी बघेल को पार्टी से बेदखल कर दोबारा पार्टी को स्थापित करने नये चेहरे...

Related News

- Advertisement -