
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: व्यापारी संघ दर्री रोड कोरबा का शपथ ग्रहण समारोह लक्ष्मी नारायण मंदिर में गरिमामय एवं सादे समारोह में अत्यंत हर्षितपूर्वक उत्साहपूर्ण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान लक्ष्मी नारायण जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया, तत्पश्चात व्यापारी संघ दर्री रोड के संरक्षक सदस्यों का स्वागत किया गया एवं व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों अध्यक्ष श्री गजानंद अग्रवाल (शिव शंकर ट्रेडर्स), सचिव श्री धीरज अग्रवाल (प्रीति एंपोरियम), कोषाध्यक्ष श्री गजानंद अग्रवाल (कमल प्लाई) को चुनाव अधिकारी श्री कैलाश मोदी जी के द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भविष्य में आने वाली व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए वे और उनकी टीम सदैव उनके साथ है एवं दर्री रोड के व्यापारियों को निर्भीक होकर व्यापार करने का आग्रह किया। विगत समय से कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा दर्री रोड का माहौल खराब किया जा रहा है जिसके लिए प्रशासन से बात करके शक्त कार्यवाही करवाने की बात कही। इसके साथ उन्होंने व्यापारियों में एकता की बात पर बल दिया।
इस अवसर पर शिव अग्रवाल, गोविंदराम अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संजय केडिया, प्रहलाद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, महेश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, बाबू एवं भारी संख्या में दर्री रोड के व्यापारी उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल (गायत्री ट्रेडर्स) द्वारा दी गई।
यह भी पढ़ें: 42 सालों तक बंद रहा था ये रेलवे स्टेशन, ट्रेन के साथ दौड़ने लगता था लड़की का भूत, पूरे गांव में फैला था खौफ
यह भी पढ़ें: वायनाड में फिर लहराएगा कांग्रेस का परचम या BJP देगी पटखनी ! जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल का रिजल्ट

Editor in Chief