वेलकम शराब फैक्ट्री के वेस्ट मटेरियल की बदबू से स्कूली बच्चे परेशान, इलाके में बीमारी फैलने का खतरा

- Advertisement -

शाला प्रबंधन समिति नेकी एसडीएम से लिखित शिकायत

छेरकाबांधा स्थित वेलकम शराब फैक्ट्री के वेस्ट मटेरियल की बदबू से स्कूली बच्चे हो रहे परेशान

स्वास्थ और शिक्षा दोनों प्रभावित

बच्चों और शिक्षक गांव वाले की जान खतरे में

बड़े गंभीर बीमारी का हो सकते हैं शिकार।

बिलाज़पुर/स्वराज टुडे: ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरीज प्रा.लि. शराब फैक्ट्री का है जहां पर पीपरपारा शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल है उसके पास में शराब फैक्ट्री का बना हुआ (लैगून) बायो कम्पोस्ट एवम वहाँ से निकलने वाले धुंए से लोग काफी परेशान हैl जहां वेलकम से निकला वेस्ट मटेरियल जो सडा़ हुआ अपशिस्ट प्रदार्थ है जिसके डंपिंग के कारण सरकारी स्कूल के बच्चों का जीना मुहाल हो गया है।

इसके चलते बच्चों का स्वास्थ और उनकी शिक्षा दोनों बुरी तरह प्रभावित हो रही है । इसके बारें में शासकीय पूर्व माध्यिमक शाला पीपरपारा (छेरकाबांधा) के प्रधान पाठक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नें वेलकम प्रबंधन को पत्र लिखकर उनके कारनामों से अवगत कराया है जिसकी प्रतिलिपी एसडीएम कोटा और बीईओ को देकर उचित कार्यवाही के लिए आवेदन सौंपा है l

करगीरोड कोटा – सरकारी स्कूल के बच्चें इन दिनों वेलकम शराब फैक्ट्री से निकलनें वाले अपशिस्ट प्रदार्थ की बदबू से बहुत ज्यादा परेशान हो रहे है पढाई के साथ उनका माध्यान्ह भोजन में भी प्रभावित हो रहा है सिरदर्द के साथ उल्टी और वायु प्रदुषण की मार स्कूल के बच्चे शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति झेल रही है l

आप को बता देते है की वेलकम डिस्टलरीज का बदबू और गन्दे पानी से लोग तो परेशान ही है साथ ही उस क्षेत्र के किसान भी खेतों के बंजर होने से भी परेशान हो रहे और यहां आसपास के बोर का पानी भी पीने योग्य नही है ये सब यहां तरल अपशिस्ट प्रदार्थ के भूमिगत होने के कारण है l

प्रधान पाठक कृष्ण कुमार क्षत्रीय नें बताया कि वेलकम के अपशिष्ट प्रदार्थ के स्कूल के पास डाले जानें से बच्चों को काफी परेशानी हो रही इसकी बदबू से सरदर्द, उल्टी की समस्या हो रही है बदबू से हमें पढानें में भी दिक्कत हो रही है वैसे भी वेलकम के प्रदुषण से भी परेशान l बदबू दार माहौल से अब दिक्कत हो रही है l

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंचराम साहू का कहना था कि वेलकम प्रबंधन नें बायो कम्पोस्ट के पास जोकि स्कूल से नजदीक लगा हुआ है वहां पर सडा हुआ तरल प्रदार्थ डालवा देता है जो कि बीमारीयों को बढा़ रहा है स्कूली बच्चे सिरदर्द और उल्टी से परेशान हो रहे है माध्यान्ह भोजन भी इससे प्रभावित हो रहा है पूरा वातारण दूषित हो गया है इसकी लिखित शिकायत की गई है और जांच में भी यह सही पाया गया है l
इसके पहले भी वेलकम शराब फैक्टरी मे 26 पेटी शराब का मामला भी उठा था, लेकिन यहां के कुछ अधिकारी मामले को रफा दफा कर दिए, आप को हम बता देते है की यहाँ सी सी कैमरा नाम मात्र के लगे है,यहाँ रात मे क्या हो रहा किसी को जानकारी नही ।

बहरहाल देखना होगा कब तक इस गंभीर समस्या से स्कूली बच्चों को छुटकारा मिलता है और वेलकम प्रबंधन इसे कितनी गंभीरता से लेता है l वैसे भी वेलकम से यह वेस्ट मटेरियल ट्रेक्टर में भरकर कोटा नगर की सडकों से भी होकर गुजरता है तो पूरे नगर के वातावरण को प्रदुषित करता है

डायरिया का शिकायत कुछ दिन से कोटा स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ लगी है बीमारियों से कोटा नगरवासी परेशान उसके अलावा बदबू का भी कहर जारी ,देखना होगा कि कब तक अधिकारी इस पर संज्ञान लेते है और वेलकम के ऊपर उचित कार्यवाही करते है।

*विकास तिवारी की रिपोर्ट*

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
985SubscribersSubscribe

पटना में ASI ने गोली मार कर की खुदकुशी, रोते हुए...

बिहार पटना/स्वराज टुडे: बिहार के पटना में एक एएसआई ने शुक्रवार (1 नवंबर) को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. गांधी मैदान थाना...

Related News

- Advertisement -