विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंगदल का राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन संपन्न

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
जगदलपुर/स्वराज टुडे: देश में बढ़ती इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों की अतिवादी घटनाओं का बजरंगदल विरोध करता है । मस्जिदों से निकलने वाले जिहादी कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे है, उन पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जिन मस्जिदों से उन्मादी भीड़ व दंगाई निकले थे उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिन लोगों ने उस भीड़ को उकसाया, उनके विरुध्द भी कठोर कार्यवाही अविलंब कर गिरफ्तारी हो।

बजरंग दल ने मांग की है कि जिन हिंदुओं को धमकियां दी जा रही हैं उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा जो लोग ये धमकियां दे रहे है, उनके विरुध्द भी आपराधिक मामले दर्ज कर अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, हिंसा में शामिल लोगों के साथ उन जिहादी मानसिकता के लोगों, मस्जिदों तथा जमीयत ए उलेमा ए हिन्द जैसे संगठनों के विरुध्द भी शिकंजा कसा जाए जो कि इन दंगाइयों के खाद-पानी व प्रेरणा के स्रोत हैं।

धरना प्रदर्शन जिला मंत्री कार्यक्रम का शुभारभ  व सम्मिलित कार्यक्रम में सभी को आभार जिला अध्यक्ष लखीधर बघेल ने किया। अंत में महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया।

प्रदर्शन में उपस्थित आरएसएस से कुंवर राज बहादुर सिंह राणा जी ,विहिप जिला अध्यक्ष लाखीधर बघेल, विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी , विहिप प्रांत सह प्रमुख धर्म प्रसार शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी ,जिला मंत्री हरी साहू , जिला सह मंत्री होमेश राठौर ,
जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी , सर्व आदिवासी समाज प्रांत उपाध्यक्ष राजा राम तोड़ेंम ,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत , जिला सह संयोजक खीरेंद्र दास , जिला अर्चक पुरोहित पंकज मिश्रा जी , नगर मंत्री विष्णु ठाकुर , पुनीत साहू ,श्रीमती उमा गुप्ता, श्रीमती सुशीला साव,जिला सचिव निलकुमार बघेल , बजरंग दल जिला संयोजक देवेन्द्र कश्यप , जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी ,प्रखंड मंत्री सिकंदर कश्यप , नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला , नगर सह संयोजक भान देव यादव , नगर गौ रक्षा शंकर मोर्या ,नगर संयोजक घनश्याम नाग,हालेंद्र नाग,अर्जुन परिहार,जगत चौहान,भवानी सिंह चौहान,सुदेव बजरंगी, राज रामटेके,प्रीतम पात्रे,बबलू बघेल , जयमन कश्यप , आसमान भारती,सुखदेव मंडावी,राम गोपाल ,जगबंधु कश्यप,नीरज उस्तान,भरत बघेल, रवि दुबे , नितेश सेठिया और विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता , हिन्दू समाज संगठन के प्रमुख जन उपस्थित थे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
509FansLike
50FollowersFollow
958SubscribersSubscribe

राशिफल 4 अक्टूबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: ​आज 4 सितंबर का राशिफल बता रहा है कि, आज का दिन मेष, मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए...

Related News

- Advertisement -