विश्व स‌द्भावना भवन के सभागार में विशेष स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं डॉ सरोज पांडेय

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र के विश्व स‌द्भावना भवन के सभागार में विशेष स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा प्रत्याशी एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे तथा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल नगर पालिक निगम कोरबा एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र‌ह्माकुमारी रुक्मणी दीदी, सरिता मिश्रा एवं ब्र‌ह्माकुमारी बिन्दू दीदी उपस्थित थी।

कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि माउण्ट आबु जाने का अवसर मुझे मिला वहां जाने से असीम आनंद की अनुभूति होती है। चुनाव होने के पश्चात् फिर एक बार वहां जाने की इच्छा जाहिर की। साथ ही उन्होने कहा कि अभी भारत वर्ष में आध्यात्मिक केंद्रो का विकास बडी ही तेजी से हो रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी आध्यात्मिक क्षेत्रों से जुड़े हुए है। उन्होने संकल्प का नींव रखते हुए कहा कि कोरबा क्षेत्र में भी आध्यात्मिक केंद्रो का विकास बेहतरी से किया जाएगा। माउण्ट आबु के जैसे ही यहां भी हमको बनाना है और शांति की अनुभूति मिले। हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

हर जगह आगे बढ़ने की होड़ में तनाव ही तनाव है जिससे बिमारियां बढ़ रही है और इससे निजात पाना इस आध्यात्मिक केंद्रो से ही संभव है। माउण्ट आबू जैसे ही यहा भी भव्य व सुंदर भवनो का निर्माण हो पैसा उन्होने विश्वास दिलाया। पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम में पूरा सफाई का ध्यान रखा जाता है उसी प्रकार यहां भी मन के अंदर कैसे गंदगी दूर हो, सबके प्रति उदार भाव हों। ऎसी भावना यहां पल्लवित होती है। यहा के निस्वार्थ सेवाभाव का, इन दीदीयों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी ने कहा कि हम नारियों को विश्व कल्याण के कार्य के निमित्त परमात्मा ने बनाया और हमें जिम्मेदारियां दी। एक और एक मिल जाए तो ग्यारह बन जाते है।

अभी हम यहां एक थे। और आप एक लोकसभा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे जी को परमपिता परमात्मा शिव बाबा ने भेज दिया तो हम ग्यारह बन गए तो कोरबा क्या सारे विश्व को मिलजुल कर के जो महात्मा गाँधी बापू जी का स्वप्न था कि ये धरती रामराज्य बन जाए। तो हम सब मिलकर स्वप्न को साकार कर देंगें। कार्यक्रम में सरिता मिश्रा ने भी अपने भाव व्यक्त किये। मंच संचालनक का कार्य ब्रह्माकुमारी बिन्दू दीदी ने किया। डॉ. के.सी. देबनाथ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा अतिथियों को ईश्वरीय उपहार भेंट किया गया। इस मौके पर कमल कर्माकर, रश्मि शर्मा, लवलीन गाँधी, एस. मूर्ति तथा संस्था से जुड़े सभी सदस्य उपस्थित थे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी के बदल गए तेवर… ससुराल छोड़ा,...

उत्तरप्रदेश कानपुर/स्वराज टुडे: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी ने पति-पत्नी के बीच गहरी खाईं पैदा कर...

Related News

- Advertisement -