छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: उमंग एक समाजसेवी संस्था है जो गत कई वर्षों से कोरबा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में संलग्न है 5 वर्ष पूर्व डॉ. छाजेड का कार्यक्रम उमंग संस्था द्वारा हि किया गया था। उसके बाद कोरोना काल में लोगों को निःशुल्क भोजन करवाया गया व घर पहुॅचा कर ऑक्सीजन सेलेन्डर निःशुल्क प्रदान किया गया।
गत कुछ वर्षो से उमंग विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों का स्कूल चला रहा है। जिसमें लगभग 80 दिव्यांग बच्चे है। उमंग में 10 सदस्य युवाओं की टीम है। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर, डॉ. दानी, श्री राकेश अग्रवाल, श्री सुशील सिघंल (सिल्लू), श्री जितेन्द्र अग्रवाल (जितू), श्री रोहित शाह, श्री राम कुमार सोनी, श्री संजय बुधिया, श्री कुन्ज बिहारी अग्रवाल, श्री पवन अग्रवाल (आटो सेंटर) विशेष रूप से अपना सहयोग देते है।
समाज सेवा के क्रम में एक बड़ी बात यह होती है कि लोगों को वैचारिक सेवा भी की जावे इसी क्रम में डॉ. उज्जवल पाटनी 7 जून 2022 को कोरबा आयेंगे और शाम 4 बजे से अपना कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
डॉ. उज्जवल पाटनी को 3 विश्व रिकार्डस की उपलब्धि प्राप्त है, उन्हें टॉप 10 इंडियन थिंकर अवार्ड मिला है। बेस्ट कार्पोरेट ट्रेनर ऑफ इंडिया, जेसीस द्वारा लाइफ टाइम • अचीवमेंट अवार्ड लायन्स इंटरनेशनल द्वारा एक्सिलेन्स अवार्ड दिया गया है।
*कोमल विश्वकर्मा की रिपोर्ट*
Editor in Chief