विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी बाजार कोरबा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व मूल निवासी दिवस एवं आदिवासी दिवस

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के सबसे बड़े केंद्रीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट उद्योग मंत्री श्री लखन देवांगन के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान, रघुवीर सिंह मार्को श्री नारायण सिंह कंवर, मनोहर प्रताप सिंह कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीला शिवकला कंवर सहित भारी संख्या में मूल निवासी समाज के सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान एवं रघुवीर सिंह मार्को ने बड़े विस्तार से उपस्थित लोगों के सामने इस विश्व आदिवासी दिवस एवं मूल निवासी दिवस के संदर्भ में प्रकाश डाला साथ ही आदिवासी शक्तिपीठ में रूढ़ि जन्य परंपराओं एवं अपनी मौलिक पहचान को बनाए रखने के लिए बात कही गई। साथ ही शक्तिपीठ के माध्यम से मूल निवासी समाज में वर्तमान समसामयिक विषयों पर चर्चा कर वैचारिक एकता पर भी बल दिया गया।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री लखन देवांगन जी ने कहा कि आदिवासी समाज का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। आदिवासी समाज प्रकृति पूजा है और वास्तव में ही उनसे ही हम सब की पहचान है। शक्तिपीठ के विकास हेतु उन्होंने शक्तिपीठ को 50 लाख रुपए देने के भी घोषणा भी की। उद्योग मंत्री ने मांडर बजाकर करमा नृत्य भी किया। साथ ही यहां आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, रस्सा प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, भाला फेंक प्रतियोगिता में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही देवालय में 750 दीप प्रज्वलित किया गया। जिले भर से आदिवासी समाज सहित मूल निवासी समाज उपस्थित रहे। तत्पश्चात सभी विजेताओं उप विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।

इस दौरान शक्तिपीठ में शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति सामाजिक एकता एवं नशा उन्मूलन सामाजिक चरित्र निर्माण एवं लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण एवं इनसे जुड़े हुए सभी पदाधिकारी को उनके बेहतर कार्य के लिए उद्योग मंत्री श्री लखन देवांगन जी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन श्री निर्मल सिंह राज ने किया। इस अवसर पर गंगा सिंह, गंगा सिंह कंवर, निर्मल सिंह राज, मनोहर प्रताप सिंह तंवर ,रमेश सिरका, रूपेंद्र पैंकरा, सुभाष भगत सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी एवं युवा के प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: महिला ट्रेनी डॉक्टर की अस्पताल में लगी थी नाइट ड्यूटी, सुबह मिली लाश, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में अपने काफिले के साथ घुसा MLA का बेटा, DM-SP ने लगाई फटकार, सभी गाड़ियां जब्त

यह भी पढ़ें: MBBS : एमबीबीएस करने के लिए बांग्लादेश क्यों जाते हैं भारतीय छात्र, डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए क्यों है पसंदीदा जगह

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -