विधायक शैलेश पांडेय जनता के बीच बेचारा व लाचार बनने की कोशिश क्यों कर रहे…आखिर मीडिया से कब तक बचते रहेंगे श्री पांडेय

- Advertisement -

शैलेश के कार्यकाल को तीन साल हो गए लेकिन जमीनी स्तर पर कहि कोई काम नही दिखता?

आखिर विधायक शैलेश मीडिया फोबिया से बाहर कब निकलेंगे?

शैलेश ने इन तीन वर्षों में जो भी घोषणा की वो कितनी पूरी हुई ये भी सोचने वाली बात है?

बिलासपुर/स्वराज टुडे-: इस समय बिलासपुर शहर पुरी तरह से ऑटो मोड में चल रहा है। जनता ने सोचा बदलाव लाएंगे तो हो सकता है शहर का विकास होगा। बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा,स्वास्थ्य की सुविधाएं बढ़ेगी,आम समस्याओं से निजात मिलेगी। रोड ,नाली ,पानी की समस्या पूर्व की तरह नही रहेगी लेकिन ऐसा बदलाव के बाद भी कुछ होता दिखाई नही दे रहा है बल्कि शहर इस समय आटो मोड़ में चला गया है क्योंकि शहर के हर चौक चौराहों की नुक्कड़ सभाओं में ये बात सुनने को मिल रही है कि विधायक शैलेश अपने आपको लाचार,बेबस साबित करने में लगे हैं कि मेरी कोई नही सुनता। इस बेबसी ओर लाचारी से जनता को कोई लेना देना नही । उन्होंने आपको काबिलियत के आधार पर वोट दिया था कि एक शिक्षाविद अच्छी सोच का व्यक्ति विधायक बनेगा तो शहर का विकास होगा लेकिन जनता अब खुद को ठगा महसूस कर रही है । जैसा उन्होंने सोचा था वैसा इन तीन वर्षों में कही होता नही दिखाई दिया बल्कि शहर का विकास जैसे रुक सा गया है।

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय इन तीन वर्षो में मीडिया फोबिया से बाहर नही निकल पाये है। उन्हें लगता है मीडिया में घोषणा करने से शहर का विकास हो जाएगा लेकिन सच्चाई इस बात से कोसो दूर है। शहर के विकास के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष करना पड़ता है जो विधायक की कार्यशैली में कही दिखाई नही दे रहा है । अभी तक के कार्यकाल को देखा जाए तो विधायक ने सिर्फ कागजों में घोषणा की है।  वो घोषणाएं कितनी पूरी हुई ये जांच का विषय है । आखिर विधायक कब जमीनी स्तर पर कार्य करने उतरेंगे या जनता के बीच बेचारा लाचार बनके फिर से जनता के दिल मे जगह बनाने की कोशिश करते रहेगें जिससे उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकिट मिली तो जनता उन्हें फिर से मौका दे।

*गोविंद शर्मा की रिपोर्ट*

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

डाइट कोरबा के छात्र अध्यापकों के द्वारा मनाया गया साक्षरता सप्ताह….’एजुकेशन...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने अनुशंसा किया गया है ।...

Related News

- Advertisement -