विधायक भैयालाल राजवाड़े ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर किया पलटवार

- Advertisement -

*राहुल गांधी लगातार भाजपा से डरकर भाग रहे, अमेठी से वायनाड और अब रायबरेली भाग गए.
*कांग्रेसियों को अब समझ जाना चाहिए कि उनका युवराज परिवार की विरासत संभालने लायक नहीं बचा
*गांधी परिवार ने की रायबरेली की जनता की उपेक्षा, अब हराने बैठी है तैयार

कोरबा/स्वराज टुडे: विधायक भैयालाल राजवाड़े ने शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार किया है। भैया लाल राजवाड़े ने खरगे का बयान हताशा को बताता है। राहुल गांधी लगातार भाग रहे हैं। अमेठी से वायनाड गए, और अब वायनाड से डरकर रायबरेली आ गए हैं।

भैया लाल राजवाड़े ने कहा कि, डरने और भगाने का काम तो राहुल गांधी कर रहे हैं। पीएम मोदी जी लगातार बनारस से लड़ रहे हैं, और बाबा काशीनाथ से उनका लगाव है, यह जगजाहिर है।

श्री राजवाड़े ने कहा कि, अमेठी में स्मृति ईरानी जी ने राहुल गांधी को बुरी तरह से पटखनी दी है। इसके बाद राहुल गांधी भागकर वायनाड गए। अब उन्हें समझ में आ गया है कि, वायनाड की जनता भी उन्हें रिजेक्ट करने वाली है।

अब फिर से लौटकर रायबरेली आए हैं, रायबरेली की जनता ने तय कर लिया है। बरसों उनकी उपेक्षा हुई है, और वहां की जनता के दम पर राजनीति करते रहे हैं। और उसी जनता का ध्यान नहीं रखा। अब जनता राहुल गांधी को वापस भेजने के लिए तैयार बैठी है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
507FansLike
50FollowersFollow
938SubscribersSubscribe

राजयोग मेडिटेशन द्वारा ही जीवन में सुख शान्ति की प्राप्ति: बी.के....

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  श्री श्याम अखाडा कोरबा द्वारा ग्राम बुंदेली में भजन संध्या का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्था की बहनो...

Related News

- Advertisement -