बिहार
पूर्णिया/स्वराज टुडे: बिहार के पूर्णिया से एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है। जहां लोन की वसूली करने के लिए आने वाले फाइनेंस कर्मी ने तीन बच्चों की मां को ही अपना दिल दे बैठा। इसके बाद एक दिन महिला को बाइक पर बैठाकर फरार हो गया।
घटना के बाद से फाइनेंस कर्मी और महिला दोनों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। हालांकि महिला के पति द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। यह घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के शारदा नगर स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस से जुड़ी है।
फाइनेंस कर्मी के साथ जाने वाली महिला का नाम निक्की देवी बताया जा रहा है। जो सिपाही टोला निवासी अजय साह की पत्नी है। महिला घर से 75 हजार रुपये नकदी और 60 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई है। वहीं, फाइनेंस कर्मी की पहचान अररिया जिले के धनेशरी गांव निवासी सूरज कुमार पासवान (24) के रूप में हुई है।
फरार महिला के पति अजय साह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने महबूब खां टोला स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस से पिछले साल फरवरी में 40 हजार रुपये का ग्रुप लोन उठाया था। इसी को लेकर एक साल से फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ सूरज कुमार का सिपाही टोला स्थित उनके घर आना-जाना लगा रहता था। कुछ दिन के बाद से ही जब भी पत्नी को फोन करते थे तो पत्नी का मोबाइल फोन व्यस्त मिलता था। उन्होंने बताया कि इन बातों को मद्देनजर रखते हुए मैंने एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी का फोन खंगाला, जिसमें पत्नी से बातचीत की लंबी कॉल डिटेल मिली। बच्चों ने भी उन्हें कई बार ये बात बताने की कोशिश की। मगर जब भी वे कुछ बोलते इससे पहले ही पत्नी उन्हें चुप करा देती थी।
अजय साह ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने पत्नी का मोबाइल फोन छीन लिया और फाइनेंस कर्मी के खिलाफ थाना में आवेदन दिया। मगर इससे पहले ही बुधवार शाम करीब चार बजे फाइनेंस कर्मी लोन की किस्त लेने के नाम पर उनके घर पहुंचा। फिर कुछ ही देर बाद पत्नी को बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले भागा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद कई बार पत्नी और फाइनेंस कर्मी के मोबाइल फोन पर कॉल किया। मगर कल (गुरुवार) से ही मोबाइल फोन बंद आ रहा है। वहीं, ब्रांच मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि मामले के सामने आने के बाद से आरोपी फील्ड स्टाफ को नौकरी से हटा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Editor in Chief