छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा लूट कारित कर भागने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
बता दें कि पुरानीबस्ती थाना प्रभारी तथा पेट्रोलिंग टीम द्वारा न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में लूट कारित कर भाग रहे आरोपियों को घटना के तत्काल बाद घेराबंदी कर पकड़ लिया गया था। रात्रि गश्त के दौरान रायपुर पुलिस को चंद घंटे में मिली सफलता के बाद आरोपियों से लूट में प्रयुक्त किया गया चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर न्यू राजेंद्र नगर थाना में अपराधियों के विरुद्ध लूट का मामला पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है ।
सम्मानित किए गए अधिकारियों के नाम
1. निरीक्षक लखनलाल पटेल
थाना प्रभारी पुरानी बस्ती
2. आरक्षक विपिन शर्मा
थाना पुरानी बस्ती
3. आरक्षक भुनेश्वर ठाकुर
थाना पुरानीबस्ती
4. आरक्षक पवन कन्नौजे
थाना पुरानीबस्ती
5. आरक्षक परदेसी कटारे
थाना पुरानीबस्ती
Editor in Chief