Featuredकोरबा

लाईफ इन क्राईस्ट चर्च के सदस्यों ने पुलिस स्टॉफ में बांटा प्रभु यीशु का प्रेम संदेश, क्रिसमस और नववर्ष की दी बधाई

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: संसार में प्रेम और भाईचारा का संदेश देने वाले प्रभु ईशु के अनुयाइयों ने एक दूसरे को प्रेम संदेश बांटकर सोमवार को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया। मसीही विश्वासियो ने इस अवसर पर जिले के दर्जनों गिरजाघरों को रंग रोगन और आकर्षक लाइटों से सजाया।

IMG 20240101 WA0025 IMG 20240101 WA0026

चर्च में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। वहीं शांता क्लाॅज के साथ प्रभु यीशु मसीह की झांकी भी सजाई गई। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव खुशियां और नव वर्ष के आनंदित अवसर पर लाईफ इन क्राईस्ट चर्च के सदस्यों ने उरगा थाने के सभी पुलिस स्टाफ से सोमवार सुबह मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और मिठाई, गिफ्ट बांट कर क्रिसमस और न्यू इयर सेलीब्रेट किया।

IMG 20240101 WA0024 IMG 20240101 WA0023

इस शुभावसर पर सदस्य पास्ट.राजेंद्र मसीह, पास्ट राजेंद्र प्रधान, पास्ट. अरविंद भारद्वाज, पास्ट. किंडो, पास्ट. अमन दास, सत्येंद्र निराला, राजेश कुजूर,रामगोपाल मनहोत्रा, विनोद सिदार, रंजीत किस्पोट्टा, कुसुम भारती, ऋतिक मसीह, विजय मेश्राम, आकाश निराला. विशेष रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  अग्र अलंकरण समारोह में इंटरनेशनल अवार्ड सम्मानित हुईं भगवती

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button