लव जिहाद से संबंधित सूचना मिलते ही उग्र हुआ विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
जगदलपुर/स्वराज टुडे: विगत रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि हिन्दू युवती को धर्मपुरा अटल वास निवासी मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है।  युवती के परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना बजरंगदल को दी, फिर लड़की को स्थानीय सखी वन स्टॉप सेंटर मे पहुंचा कर कोतवाली थाने मे कार्यवाही हेतु रात भर विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के जोरदार विरोध कर डंटे रहे। युवती को नगर दंडाधिकारी के माध्यम से परिवार को सुपुर्द किया गया l

प्रांत सह संयोजक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे मामले आये दिन आ रहे है। अगर मुस्लिम समाज ऐसे कृतियों को नहीं रोकेगा, तो हम समाज का बहिष्कार कर विरोध करेंगे l जिला मंत्री हरि साहू ने कहा आये दिन लव जिहाद के मामले आ रहे है। हिंदू समाज इन अवैधानिक क्रियाकलापो से क्रोधित है, सरकार को इस संबंध मे कठोर कानून बनाने की आवश्यकता हैl

जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल ने बताया प्रत्येक हिंदू परिवार के साथ बजरंगदल सदैव खड़ा है। विधर्मी हिंदू समाज को चोटिल करने की ना सोचे l

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत धर्म प्रसार सहप्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव, विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष लकीधर बघेल, जिला मंत्री श्री हरि साहू जिला संयोजक देवेंद्र कश्यप ,जिला सहसंयोजक खिरेंद्र दास ,कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला सह मंत्री होमेश राठौर, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत,जिला गौ रक्षा मुन्ना कोरी,भवानी चौहान, पंकज मिश्रा, प्रखंड मंत्री आसमान भारती, पुनीत साहू, रोशन झा ,बंटू पांडे ,संजीव शर्मा,प्रेमनाथ नाग, प्रखण्ड मंत्री अनिल सेठिया ,गणपति सेठिया, गणेश नायक, राजा नागेश,पुनीत साहू रोशन झा बंटू पांडे संजीव शर्मा प्रेमनाथ नाग,गौरव ठाकुर,टीनू जोशी,गौतम जोशी,सुमीत गुप्ता,जय ठाकुर , विकाश कुमार,जयराम,ललित बघेल, करण बघेल ,सुदेश ,मिथुन,लोकेन्द्र,शेखर,किरन,विकी तिवारी,अमन,सुंदर कस्यप,शुभम सिंह ,अमन ठाकुर, रितेश ठाकुर, देव यादव,नरेंद्र,टंडन,तुसर,अंशुल, सचिन,रवि नेताम,मेघनाथ बघेल,अमन विश्वकर्मा, किरंदार ध्रुव, किरण बघेल, संदीप बघेल,लककी बघेल,विकी, शुभाष ,शुभम श्रीवास्तव, आसिष ,विजय नाथ, तरुण ध्रूव, विनोद, विपिन सिंह,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं जगदलपुर नगर के एवं समस्त अनुषांगिक संगठन उपस्थित थेl

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -